इटावा में हावड़ा से बच्चों को लाकर परिजनों को सौंपा
Etawah-auraiya News - छह महीने पहले मां के डांटने पर घर से लापता हुए 11 साल के राजकुमार और 8 साल के लकी को पुलिस ने हावड़ा से बरामद किया। दोनों बच्चों को एक महिला ने हावड़ा रेलवे स्टेशन से चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी को सौंप...

छह महीने पहले मां के डांटने पर घर से लापता हुए दोनों बच्चों को पुलिस हावड़ा से रविवार सुबह लेकर आई। थाना क्षेत्र के गांव नगला कले के राजवीर प्रजापति का 11 साल का बेटा राजकुमार बीते आठ अक्टूबर 2024 को घर से बिना बताए लापता हो गया था। वह अपने साथ गांव के ही सौरभ के आठ साल के बेटे लकी को भी ले गया था। दूसरे दिन दोनों बालकों को एक महिला ने हावड़ा रेलवे स्टेशन से अभिरक्षा में लेकर चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के अधिकरियों को सूचना देकर अनाथालय में भिजवा दिया था। दोनों बालकों से इटावा से आने की जानकारी दी तब सोसायटी के अधिकरियों ने इटावा पुलिस से संपर्क किया। एसएसपी संजय वर्मा ने लखना चौकी इंचार्ज मंजीत सिंह दयाल के नेतृत्व में एक टीम को हावड़ा भेजा जो दोनों बालकों को लेकर रविवार सुबह आई। इस मामले की विवेचना एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट थाना पुलिस कर रही थी। बालकों से बकेवर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह राठी, एंटी ह्यूमन ट्रेकिंग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिवाकर प्रसाद सरोज ने बालकों से पूछताछ करके परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।