Police Recover Missing Children from Howrah After Six Months इटावा में हावड़ा से बच्चों को लाकर परिजनों को सौंपा, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsPolice Recover Missing Children from Howrah After Six Months

इटावा में हावड़ा से बच्चों को लाकर परिजनों को सौंपा

Etawah-auraiya News - छह महीने पहले मां के डांटने पर घर से लापता हुए 11 साल के राजकुमार और 8 साल के लकी को पुलिस ने हावड़ा से बरामद किया। दोनों बच्चों को एक महिला ने हावड़ा रेलवे स्टेशन से चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी को सौंप...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 24 March 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में हावड़ा से बच्चों को लाकर परिजनों को सौंपा

छह महीने पहले मां के डांटने पर घर से लापता हुए दोनों बच्चों को पुलिस हावड़ा से रविवार सुबह लेकर आई। थाना क्षेत्र के गांव नगला कले के राजवीर प्रजापति का 11 साल का बेटा राजकुमार बीते आठ अक्टूबर 2024 को घर से बिना बताए लापता हो गया था। वह अपने साथ गांव के ही सौरभ के आठ साल के बेटे लकी को भी ले गया था। दूसरे दिन दोनों बालकों को एक महिला ने हावड़ा रेलवे स्टेशन से अभिरक्षा में लेकर चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के अधिकरियों को सूचना देकर अनाथालय में भिजवा दिया था। दोनों बालकों से इटावा से आने की जानकारी दी तब सोसायटी के अधिकरियों ने इटावा पुलिस से संपर्क किया। एसएसपी संजय वर्मा ने लखना चौकी इंचार्ज मंजीत सिंह दयाल के नेतृत्व में एक टीम को हावड़ा भेजा जो दोनों बालकों को लेकर रविवार सुबह आई। इस मामले की विवेचना एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट थाना पुलिस कर रही थी। बालकों से बकेवर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह राठी, एंटी ह्यूमन ट्रेकिंग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिवाकर प्रसाद सरोज ने बालकों से पूछताछ करके परिजनों को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।