इटावा में भक्तों का आवागमन सुलभ कराने को भरवाए गड्ढे
Etawah-auraiya News - माता के भक्तों की सुविधा के लिए लोनिवि ने लखना बकेवर मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के कारण खोदे गए गड्डों को गिट्टी डालकर भरना शुरू किया। नवरात्र में भक्तों की भारी भीड़ के दौरान सड़क हादसों को रोकने के लिए...

माता के भक्तों का आवागमन सुविधाजनक कराने के लिए लोनिवि द्वारा लखना बकेवर मार्ग पर सड़क चौडीकरण के चलते खोदे गए गड्डे पर गिट्टी डलवाकर रोलर चलवाया गया। नवरात्र में कई दुपहिया वाहन सवार भक्त इन गड्ढों में गिरकर हादसे के शिकार हुए थे। भक्तों ने जिलाधिकारी से गड्डे भरवाने की मांग की गई थी। चैत्र पूर्णिमा पर नगर लखना में माता कालिका मंदिर पर लगने वाले विशाल मेला में शनिवार को जिला सहित आसपास के जिलों से अपार संख्या में देवी भक्तों द्वारा पूजा पाठ व झंडा चढाने के साथ साथ नवविवाहित जोड़ों की पूजा व बच्चों के मुंडन संस्कार का कार्य भी होगा जिसके चलते भारी भीड़ मंदिर परिसर में आने से संभावना रहती है। बकेवर से लखना तक सड़क चौड़ीकरण के लिए गड्डे खोद दिए थे। जिससे दो पहिया वाहन सवार देवी भक्तों को आवागमन करने पर सड़क हादसे के शिकार हुए थे। भक्तों द्वारा जिलाधिकारी से कार्य प्रारंभ कराने की मांग की गयी थी जिसे लोनिवि द्वारा पूर्णिमा से एक दिन पहले गिट्टी डलवाकर रोलर चलाकर खोदे गये गड्डे को भरवाने का काम शुरू किया। इससे पूजा करने आने वाले भक्तों को काफी राहत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।