SMGI Pharmacy Department Successfully Places Students at Macleods Pharmaceuticals इटावा में एसएमजीआई के छात्रों का मैक्लॉइड्स फार्मास्युटिकल्स में चयन, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsSMGI Pharmacy Department Successfully Places Students at Macleods Pharmaceuticals

इटावा में एसएमजीआई के छात्रों का मैक्लॉइड्स फार्मास्युटिकल्स में चयन

Etawah-auraiya News - एसएमजीआई के फार्मेसी विभाग की प्लेसमेंट ड्राइव में चार छात्रों का चयन मैक्लॉइड्स फार्मास्युटिकल्स में हुआ है। चयनित छात्रों में अभय सिंह भदौरिया, अमन तिवारी, अंशु शाक्य और आलोक कुमार शामिल हैं। उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 23 April 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में एसएमजीआई के छात्रों का मैक्लॉइड्स फार्मास्युटिकल्स में चयन

एसएमजीआई के फार्मेसी विभाग द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में बी.फार्मा और डी.फार्मा के चार छात्रों का चयन देश की प्रतिष्ठित फार्मा कंपनी मैक्लॉइड्स फार्मास्युटिकल्स में किया गया है। चयनित छात्रों में अभय सिंह भदौरिया, अमन तिवारी, अंशु शाक्य और आलोक कुमार शामिल हैं इन चारों छात्रों को प्रोडक्शन और क्वालिटी कंट्रोल विभाग में अच्छे वेतन पैकेज के साथ नियुक्ति मिली है। संस्थान के निदेशक डॉ उमा शंकर शर्मा ने बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, यह सफलता छात्रों की मेहनत और संस्थान की गुणवत्तापूर्ण उत्कृष्ठ शिक्षा व्यवस्था का ही परिणाम है उन्होंने बताया कि, सभी चयनित छात्रों को कंपनी की ओर से नियुक्ति पत्र भी प्राप्त हो चुका है। उन्होंने चयनित छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। संस्थान के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव ने इस प्लेसमेंट ड्राइव के सफल आयोजन और छात्रों के चयन के लिए संस्थान के निदेशक सहित सभी स्टाफ को बधाइयाँ दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।