Water Crisis in Basrehar Villagers Struggle for Drinking Water Amidst Heat इटावा में विकास खंड कार्यालय में पानी कों तरस रहे ग्रामीण, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsWater Crisis in Basrehar Villagers Struggle for Drinking Water Amidst Heat

इटावा में विकास खंड कार्यालय में पानी कों तरस रहे ग्रामीण

Etawah-auraiya News - बसरेहर विकासखंड कार्यालय में क्षेत्रीय ग्रामीणों के लिए पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। तीन में से एक हैंडपंप खराब है और फ्रीजर भी बंद पड़े हैं। गर्मी में ग्रामीणों को बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 9 April 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में विकास खंड कार्यालय में पानी कों तरस रहे ग्रामीण

विकासखंड बसरेहर कार्यालय में आने वाले क्षेत्रीय ग्रामीणों के लिए पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है। यहां लगाए गए सरकारी इंडिया मार्का तीन हैंडपंप में से एक खराब है। जबकि यहां लगे वाटर कूलर भी बंद पड़े है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में लोगों कों बोतलबंद पानी खरीद कर पीना पड़ता है। बसरेहर विकास खंड क्षेत्र की जनसंख्या 17413 है जनता कों ब्लॉक कार्यालय, सीएचसी और सरकारी कार्यालय में ही यदि शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं होगा तों ब्लॉक वब ग्रामीण क्षेत्र की दशा का अंदाजा लगाया जा सकता है। ब्लॉक परिसर में बैठने वाले अधिकारी और कर्मचारी अपने पानी पीने के लिए आरो प्लांट से कैंपर मंगा लेते हैं लेकिन क्षेत्रीय जनता अपनी समस्याओं के लिए अगर खंड विकास कार्यालय परिसर में पहुंचते हैं तो उनको पानी पीने के लिए भारी समस्या बनी रहती है। खंड विकास अधिकारी के कार्यालय के पीछे फ्रीजर तो लगवा दिया गया। लेकिन वह बन्द पड़ा हुआ है। दोनों फ्रीजर शोपीस बने हुए हैं।.ग्रामीणों के लिए फ्रीजर से ठंडा पानी तक नहीं निकल रहा है। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास लगा हैंडपंप काफी समय से खराब पड़ा हुआ है मरीजों के लिए भीषण गर्मी में पानी पीने के लिए भारी समस्या हो रही है वही सरकार द्वारा लगाए गए फ्रीजर भी दो-दो बूंद पानी टपका रहे है जबकि भीषण गर्मी को देखते हुए मरीजों की संख्या करीब 250 से लेकर 350 तक रहती है इसके बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास में ही लगे सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप काफी समय से खराब है। एडीओ पंचायत राकेश कुमार ने बताया है कि मुझे परिसर में लगे हुए फ्रीजर के बारे में जानकारी नहीं है। हम तो पानी का कैंपर बाहर से मंगवाते हैं वहीं पानी पीते हैं और जो भी क्षेत्रीय लोग हमारे पास आते हैं तो उनको भी उसी कैंपर का पानी पिलाते हैं। ऐसे में ग्रामीण गिरीश बाबू, जयपाल सिंह, राजन सिंह, रामादेवी, अवनीश कुमार, सुनील कुमार, मुकुट सिंह, राजेन्द्र यादव, राजेश कुमार ने ब्लॉक परिसर के अंदर लगे खराब हैंड पंप व फ्रीजर को प्रशासन से सही करने की मांग की है जिससे आने जाने वाले लोगों को पानी पीने के लिए समस्याओं का सामना न करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।