दिन दहाड़े बाइकर्स लुटेरों ने महिला के गले से चेन लूटी
Farrukhabad-kannauj News - शमसाबाद, संवाददाता। बाइकर्स लुटेरों ने दिन दहाड़े महिला के गले से चेन लूटल थाने के सिरसा गांव निवासी संजय अपनी पत्नी के साथ शाहजहांपुर जिले के अल्लाह

शमसाबाद, संवाददाता। बाइकर्स लुटेरों ने दिन दहाड़े महिला के गले से चेन लूट ली। पीछा करने पर वह भाग निकले। घटना को देखते हुये पुलिस से शिकायत की गयी है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। कंपिल थाने के सिरसा गांव निवासी संजय अपनी पत्नी के साथ शाहजहांपुर जिले के अल्लाहगंज कस्बे में सोमवार को ससुराल गये थे। मंगलवार को वह बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। शाम चार बजे जब वह ढाईघाट रोड पर बिरियाडारा और बूढ़ी गंगा के बीच पहुंचे कि इस बीच एक बाइक से पीछे से आये दो बाइक सवार लुटेरों ने संजय की पत्नी के गले में पड़ी दो तोले की चेन तोड़ ली। हिम्मत दिखाकर पत्नी ने लुटेरे का हाथ पकड़ लिया लेकिन लुटेरा चेन ले जाने में सफल रहा। पति संजय ने बाइक सवारों का पीछा किया लेकिन वह चकमा देकर भाग गये। यूपी 112 को घटना की सूचना दी गयी। दिन दहाड़े लूट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की गयी है। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।