Crowded OPD at Lohia Hospital Amid Changing Weather Conditions इलाज के लिए भीड़, पर्चा बनवाने को धक्का मुक्की, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsCrowded OPD at Lohia Hospital Amid Changing Weather Conditions

इलाज के लिए भीड़, पर्चा बनवाने को धक्का मुक्की

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में लोहिया अस्पताल की ओपीडी में शुक्रवार को मरीजों की भारी भीड़ रही। बदलते मौसम के चलते पेटदर्द और सांस फूलने के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। पर्चा काउंटर से लेकर डॉक्टरों के पास लंबी लाइनें...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 11 April 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
इलाज के लिए भीड़, पर्चा बनवाने को धक्का मुक्की

फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। लोहिया अस्पताल की ओपीडी में शुक्रवार को भी बीमारों की भीड़ रही। इलाज के लिए मरीज आपस में धक्का मुक्की करते रहे। बदल रहे मौसम में पेटदर्द के साथ सांस फूलने के मरीज बढ़ रहे है। पर्चा कांउटर से लेकर डॉक्टर कक्ष तक रोगियों की लाइन रही। सुबह नौ बजे के बाद से ही ओपीडी में बीमारेां की भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी। पर्चा कांउटर पर अलग अलग लंबी लाइन लगी थी। जल्द पर्चा बनवाने के लिए मरीज आपस में धक्का मुक्की कर रहे थे। स्वास्थ्य कर्मियों ने कईबार समझाया पर मरीज नहीं माने। इससे अव्यवस्था हावी रही। डॉक्टर को दिखाने के लिए भी लाइन रही। सभी डॉक्टर मरीजों की भीड़ के चलते व्यस्त रहे। हृदय रोग के डॉक्टर के साथ साथ चेस्ट फिजीशियन के पास भी इलाज के लिए लंबी लाइन रही। डॉक्टर ने बीमारों को देखा और दवा दी। बचाव के तरीके भी बताये। चेस्ट फिजीशियन ने बताया कि इस समय पेट में दर्द और सांस फूलने के मरीज ज्यादा आ रहे हैं । जिन्हें देखकर दवा दी जा रही है और बचाव के तरीके बताये जा रहे हैं। जो भी मरीज आ रहे हैं उन्हे दवा देकर समझाया जा रहा है जिससे कि बीमार ठीक हो सकें। डॉक्टर ने बताया कि मौसम में जो उतार चढ़ाव है उसके चलते लोग बीमार हो रहे हैं। खान पान के चलते दिक्कत आ रही है। ऐसे में मरीजों को खान पान के लिए भी समझाया गया है जिससे कि वह ठीक हो सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।