डीएम ने गोशाला का किया निरीक्षण, हरा चारा बोने के निर्देश
Farrukhabad-kannauj News - अमृतपुर, संवाददाता। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने खंडौली गोशाला का निरीक्षण किया। गोशाला में

अमृतपुर, संवाददाता। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने खंडौली गोशाला का निरीक्षण किया। गोशाला में 283 गोवंश पाये गये। साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। सभी गोवंशों की इयर टैगिंग भी हो गयी थी। गोशाला में सीसीटीवी कैमरे को भी देखा और निर्देश दिये कि कैमरे इस एंगिल से लगाये जायें जिसमें गोशाला के प्रवेश द्वार और गोवंश को दिये जाने वाला चारा दिखायी पड़े जिससे पता चल सके कि उन्हें खाने में क्या दिया जा रहा है। गोशाला से संबंधित दो हेक्टेयर भूमि पर हरा चारा बोने के निर्देश दिये। डीएम ने गोशाला में पौधरोपण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने गोवंश को गुड़ खिलाकर गोसेवा भी की। इस मौके पर एसडीएम व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।