DM Ashutosh Kumar Dwivedi Inspects Primary School Finds Poor Educational Standards and Facilities मिड डे मील की खराब मिली गुणवत्ता, फर्श के टूटे मिले टायल्स, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsDM Ashutosh Kumar Dwivedi Inspects Primary School Finds Poor Educational Standards and Facilities

मिड डे मील की खराब मिली गुणवत्ता, फर्श के टूटे मिले टायल्स

Farrukhabad-kannauj News - । मिड डे मील को लेकर जब उन्होंने जानकारी की तो इसकी गुणवत्ता भी खराब पायी गयी। शौचालय गंदे मिले। नलों से । मिड डे मील को लेकर जब उन्होंने जानकारी की

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 30 March 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
मिड डे मील की खराब मिली गुणवत्ता, फर्श के टूटे मिले टायल्स

मोहम्मदाबाद, संवाददाता। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शनिवार को अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय जैतपुर का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता का स्तर कमजोर पाया गया। डीएम ने बच्चों से भी पढ़ाई को लेकर बातचीत की। कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़ें और शिक्षक भी बच्चों को अच्छे ढंग से पढ़ाए जिससे कि बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ सकें। डीएम को अपने निरीक्षण में विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता का स्तर निम्न मिला। मिड डे मील को लेकर जब उन्होंने जानकारी की तो इसकी गुणवत्ता भी खराब पायी गयी। शौचालय गंदे मिले। नलों से पानी टपकता मिला।इस पर डीएम ने नाराजगी जतायी और व्यवस्थायें सुधारे जाने के निर्देश दिये। विद्यालय परिसर में फर्श के टायल भी टूटे थे। इस पर उन्होंने नाराजगी जतायी। इसमें सुधार के निर्देश दिये। विद्यालय परिसर में साफ सफाई कराने और मिड डे मील की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि वह फिर निरीक्षण करेंगे।इसलिए स्कूल की व्यवस्थायें बेहतर की जाएं। शिक्षक, बच्चों को मेहनत के साथ पढायें जिससे कि पढ़ाई का स्तर अच्छा बने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।