Farmers Protest in Kayamganj Demands MSP Law and Compensation एमएसपी पर कानून और मुआवज़े की उठाई मांग, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFarmers Protest in Kayamganj Demands MSP Law and Compensation

एमएसपी पर कानून और मुआवज़े की उठाई मांग

Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज संवाददाता किसान भवन में धरना प्रदर्शन के दौरान मांगो को लेकर भाकियू के

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 9 April 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
एमएसपी पर कानून और मुआवज़े की उठाई मांग

कायमगंज संवाददाता किसान भवन में धरना प्रदर्शन के दौरान मांगो को लेकर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह ने कई मांगे उठाई। एमएसपी पर कानून और मुआवज़े की मांग की। मौके पर पहुंचे प्रशासन के सामने अपनी बात रखी । मंगलवार को नगर के मंडी समिति स्थित किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह की अगुवाई में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने केंद्र और राज्य सरकार से कृषि से जुड़े मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दोगुना किया जाए और 100 प्रतिशत फसल की सरकारी खरीद सुनिश्चित की जाए। साथ ही एमएसपी पर संसद में कानून बनाया जाए। उन्होंने कहा कि देशभर में बन रहे हाईवे और नेशनल हाईवे के लिए किसानों से ली जा रही भूमि का वाजिब मुआवजा दिया जाए और निर्माण लागत पूरी होने के बाद टोल वसूली बंद की जाए। चौधरी हरपाल सिंह ने ट्रेनों में सामान्य बोगियों की संख्या बढ़ाने, गरीबों की पेंशन एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार करने, आवारा गोवंश को स्थाई गौशालाओं में भेजने, बिजली निगम के निजीकरण पर रोक लगाने और कायमगंज चीनी मिल समेत प्रदेश की अन्य सहकारी मिलों का क्षमता विस्तार करने की मांग रखी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में टूटी सड़कों के निर्माण, जल-नल योजना के तहत सड़कें क्षतिग्रस्त होने पर मरम्मत कराने और किसानों पर लगाई गई जीएसटी खत्म करने की भी मांग की। करीब तीन घंटे चले प्रदर्शन के बाद तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर मौके पर पहुंचे, जहां किसानों ने प्रधानमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन उन्हें सौंपा। इस दौरान प्रदेश महामंत्री चौधरी हरेंद्र सिंह, महिपाल सिंह राजपूत, धन सिंह यादव, अखिलेश शाक्य, घनश्याम, शैतान सिंह यादव, भेरू सिंह यादव, वीरपाल सिंह, सुनहरी लाल, खुशीराम, अमित कुमार, देवेंद्र कुमार, मंतेस सिंह, सतीश चंद्र यादव, रंजीत और पूजा देवी सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।