Illegal Encroachments on Nawabganj Ponds Threaten Flooding Issues नगर के तालाबों से नहीं हट पा रहा अतिक्रमण, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsIllegal Encroachments on Nawabganj Ponds Threaten Flooding Issues

नगर के तालाबों से नहीं हट पा रहा अतिक्रमण

Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज में तालाबों पर अवैध कब्जा बढ़ गया है, जिसके चलते जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। नगर पंचायत ने 13 लोगों को नोटिस जारी किया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाए गए हैं। कार्यकर्ताओं की लापरवाही के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 23 April 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
नगर के तालाबों से नहीं हट पा रहा अतिक्रमण

नवाबगंज, संवाददाता। नगर के अधिकतर तालाबों पर है। इसके चलते तालाब सिकुड़ गये हैं। कई बार नाप जोखभी हो चुकी हैेलकिन अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान नहीं चल रहा है। ऐसे में अवैध कब्जा जिन लोगों ने कर रखा है उनकों किसी तरह का डर नहीं लग रहा है। पूर्व में नोटिस भी दिये जा चुके हैं। डाकघर वाली गली में तालाब की जमीन सुरक्षित है। इस पर कई लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर निर्माण भी कर लिया है। अवैध कब्जा होने के कारण जलभराव की समस्या रहती है। पूर्व में राजस्व टीम ने नाप जोख भी की थी। इसको लेकर पूरी रिपोर्ट दे दी गयी थी। 13 लोगों को नगर पंचायत की ओर से नोटिस भी जारी किए गए थे। इसमें भी समय बीत गया है लेकिन अतिक्रमण नही हटा है। नगर पंचायत कर्मियों की लापरवाही के चलते अवैध क ब्जेदारों के हौसले बुलंद हैं। नगर पंचायत की ओर से इस ओर ध्यान नहीं िदया जा रहा है। िजस कारण अतिक्रमण करने वालों के हौसले बढ़े हुये । यिद समय रहते ध्यान नहीं िदया गया तो बािरश के िदनों में नगर में जलभराव को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।