India Vikas Parishad Officers Take Oath at Panchal Province Ceremony भरथना, इटावा और औरैया उत्कृष्ट कार्यो में रहे आगे, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsIndia Vikas Parishad Officers Take Oath at Panchal Province Ceremony

भरथना, इटावा और औरैया उत्कृष्ट कार्यो में रहे आगे

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। भारत विकास परिषद पांचाल प्रांत के प्रांतीय दायित्व ग्रहण समारोह में पदाधिकारियों

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 14 April 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
भरथना, इटावा और औरैया उत्कृष्ट कार्यो में रहे आगे

फर्रुखाबाद, संवाददाता। भारत विकास परिषद पांचाल प्रांत के प्रांतीय दायित्व ग्रहण समारोह में पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया। शहर के गुरुगांव देवी मदिर स्थित एक गेस्टहाउस में आयेाजित कार्यक्रम में इटावा, औरैया, कन्नौज और स्थानीय शाखा के पदाधिकारियों ने भाग लिया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता और क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव अजय अटोरिया की उपस्थिति में प्रांतीय अध्यक्ष रमेश कुमार शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया। शपथ अधिकारी विवेक कुलश्रेष्ठ ने वर्तमान सत्र के लिए चयनित अध्यक्ष इंद्र नरायन पांडेय, महासचिव आलोक रायजादा और वित्त सचिव कन्नौज के निशंक जैन को शपथ दिलायी। इसके बाद महिला संयोजक और प्रकल्प प्रभारी की शपथ अनीता पाठक ने दिलायी। क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव ने परिषद के पांच सूत्रों पर पूरी निष्ठा के साथ काम करने पर जोर दिया। इस दौरान प्रांतीय महासचिव ने विवेकानंद शाखा भरथना को प्रथम, इटावा शाखा को द्वितीय, औरैया शाखा को तृतीय, महादेवी शाखा बकेवर जसवंतनगर, फतेहगढ़ और पंाचाल शाखाओं को संात्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया।समारोह में घोषणा की गयी कि जनपद में एक नई बजरंग शाखा का गठन हुआ है। इसमें अभी तक पचास सदस्य जोड़े गये हैं। कार्यक्रम में छवि कटियार, मिष्ठी गुप्ता, दिव्या शर्मा, ज्ञानदा शुक्ला ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।