Ram Navami Celebrations Kanya Bhoj and Grand Bhandara in Mohammadabad धूमधाम से निकाली गयी शोभायात्रा ,पुष्प वर्षा, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsRam Navami Celebrations Kanya Bhoj and Grand Bhandara in Mohammadabad

धूमधाम से निकाली गयी शोभायात्रा ,पुष्प वर्षा

Farrukhabad-kannauj News - मोहम्मदाबाद । रामनवमी के पावन अवसर पर नगर में पुण्य कमाने की होड़ लगी

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 7 April 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से निकाली गयी शोभायात्रा ,पुष्प वर्षा

मोहम्मदाबाद । रामनवमी के पावन अवसर पर नगर में पुण्य कमाने की होड़ लगी रही l सुबह से ही नगरवासी अपने-अपने घरों में कन्या भोज करने के लिए कन्याओं को ढूंढते दिखाई दिए l राजीव नगर में स्थित महामाई मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा l कई भक्तों ने मंदिर में ही कन्याओं को हलवा पुरी, दही जलेबी आदि खिलाकर कन्या भोज कराया l साथ ही साथ क्षेत्र के संकिसा रोड ,कैथल नगला रोड, इटावा बरेली हाईवे सहित कई जगहों पर भंडारे का आयोजन कर लोगों ने हलवा पूरी सब्जी, खीर आदि वितरित की l कैथल नागला रोड पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सुबह कन्या भोज कराने के बाद भंडारे का शुभारंभ किया गया l देर रात तक भंडारा चलता रहा l इस मौके पर पिंटू यादव, रिंकू गुप्ता, अंकित गुप्ता ,हिमांशु ,विक्कू यादव ,अजय यादव सहित कई लोगों ने भंडारे की व्यवस्थाएं देखी l रात लगभग 8 बजे माता की शोभायात्रा निकाली गई l शोभायात्रा संकिसा रोड से शुरू होकर हाईवे पर रोहिला चौराहे होते हुए वापस रामलीला मैदान में शोभायात्रा का समापन किया गया l जगह-जगह शोभा यात्रा को रोककर पूजन अर्चन पुष्प वर्षा की गई l शोभा यात्रा के साथ चल रहे डीजे पर बज रहे भक्ति गानों पर श्रद्धालु थिरकते दिखाई दिए l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।