Rising Theft Incidents in Shamshabad Leave Villagers Fearful as Police Fail to Solve Cases यह कैसी सुरक्षा, चोर हर रोज घरों के तोड़ रहे ताले, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsRising Theft Incidents in Shamshabad Leave Villagers Fearful as Police Fail to Solve Cases

यह कैसी सुरक्षा, चोर हर रोज घरों के तोड़ रहे ताले

Farrukhabad-kannauj News - शमसाबाद में चोरियों की बढ़ती घटनाओं ने ग्रामीणों को डरा दिया है। पिछले दिनों किसरौली और ऊगरपुर गांव में चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया। पुलिस अब तक इन मामलों को सुलझाने में असफल रही है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 5 May 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
यह कैसी सुरक्षा, चोर हर रोज घरों के तोड़ रहे ताले

शमसाबाद, संवाददाता। पुलिस पर चोर पूरी तरह से भारी पड़ रहे हैं। हर रोज किसी न किसी गांव को निशाना बनाकर ग्रामीणों की मेहनत की कमाई को पार कर रहे हैं। शनिवार की रात चोरों ने जहां किसरौली गांव में धावा बोलकर पांच घरेां में चोरी का प्रयास किया तो वहीं ऊगरपुर गांव में चोरों ने एक बंद घर से माल पार कर लिया।दूसरें ग्रामीण के घर में चोरी का असफल प्रयास किया गया। घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी गयी है। किसरौली गांव निवासी जयवीर, जितेंद्र, सुखेंद्र, रामसेवक के घरों को रात में चोरो ने निशाना बनाया। ताले तोड़ दिये।

चोर इन घरों से माल निकालने में असफल रहे। रामू के घर के भी चोरों ने ताले तोड़े और यहां से चार हजार की नगदी के साथ बर्तन चुरा ले गये। सुबह को ग्रामीण जागे तो उन्हें चोरी का पता चला। चार ग्रामीणों के यहां जहां किसरौली में प्रयास हुआ तो वहीं रामू के यहां चोरी हुयी है। ग्रामीण भी नही समझ पा रहे हैं कि गांव में चोर कहां से आ रहे हैं। ग्रामीण चोरी को लेकर भयभीत हैं। सुरक्षा की आवाज उठा रहे हैं। ऊगरपुर गांव में चोरों ने रात में चरन सिंह के बंदर घर को निशाना बनाया ताले तोड़कर चोर घर के अंदर घुस गये और सामान निकाल ले गये। इनकी पत्नी हरदोई मायके गयी हुयी हैं। भाई प्रेमचंद्र ने बताया कि चरन सिह दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं। उन्हें चोरी को लेकर जानकारी दे दी गयी है। उनके आने के बाद ही पता चलेगा कि कितना नुकसान हुआ है। इस गांव में चोरों ने सुधीर के यहां भी चोरी करने का असफल प्रयास किया। ग्रामीण चोरों को लेकर परेशान हैं। चोरी खोलने में पुलिस नाकाम, सुरक्षा पर को डर रहे ग्रामीण शमसाबाद। थाना क्षेत्र के अंतर्गत जो आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं उनका भी अभी तक खुलासा नही हो पाया है। ऐसे में ग्रामीण परेशान हैं और पुलिस सुरक्षा पर उंगली उठा रहे हैं। एक अप्रैल की रात चोरों ने नगर के सिकंदरपुर धमधमा मार्ग के बीच में नगर पंचायत के स्ट्रीट पोल से दस लाइटें चोरी कर ली गई थी। इसको लेकर पुलिस से शिकायत भी की गयी थी। इस घटना का भी अभी तक खुलासा नही हो पाया है। 8 अप्रैल की रात में असगरपुर निवासी नरायन शर्मा के घर के बाहर से बाइक चोरी हो गयी थी यह भी चोरी अभी पुलिस की जांच तक ही सीमित है। 24 अपै्रल की रात में चोरों ने ऊधौपुर गांव में धनपाल के घर से पांच लाख के जेवर और एक लाख रुपये की नगदी पार कर ली थी। इस घटना का भी अभी तक खुलासा नही हो पाया है। ऐसे में परिवार के लोग भी परेशान हो रहे हैं। इसी गांव में चोरों नें रोशनलाल और रामअवतार के यहां चोरी करने का असफल प्रयास किया था। 26 अप्रैल की रात में चोरों ने फिर पुलिस को चुनौती थी और रजलामई निवासी प्रदीप गंगवार के घर से दो लाख रुपये के जेवर पार कर लिये थे। इस घटना कीभी पुलिस से शिकायत की गयी थी। यह चोरी भी अभी तक नहीं खुल पायी है। एक मई की रात में चोरों ने हजियापुर निवासी रोहित के यहां धावा बोलकर पांच मवेशी चोरी कर लिये थे। इसमें 80 हजार से अधिक का नुकसान हुआ था। दो मई की रात मे चोरों ने सरपारपुर गांव निवासी मुनीश के घर के ताले तोड़कर 55 हजार की नगदी और चार लाख के जेवर पार कर लिये थे। यह भी घटना अभी तक पुलिस नही खोल पायी है। क्षेत्र में हर रोज किसी न किसी स्थान पर चोरी की वारदात हो रही है और पुलिस घटनाओं को खोलने में नाकाम हो रही है। इसके चलते ग्रामीण सुरक्षा पर उंगली उठा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।