Passengers Complain About Dirty Paid AC Waiting Room at Lucknow Junction लखनऊ जंक्शन के पेड एसी वेटिंग रूम में गंदगी , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPassengers Complain About Dirty Paid AC Waiting Room at Lucknow Junction

लखनऊ जंक्शन के पेड एसी वेटिंग रूम में गंदगी

Lucknow News - लखनऊ जंक्शन के पेड एसी वेटिंग रूम में गंदगी फैली हुई है। यात्रियों ने आईआरसीटीसी और रेल सेवा को टैग कर शिकायत की है। सफाई की कमी और सुविधाओं के अभाव पर सवाल उठाया गया है। यात्री ओसामा बिन लरिज ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 6 May 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ जंक्शन के पेड एसी वेटिंग रूम में गंदगी

लखनऊ। लखनऊ जंक्शन के पेड एसी वेटिंग रूम गंदगी से पटा है। यहां के वाश रूम न तो साफ-सुथरे रहते हैं और न ही यात्रियों की सुविधा के लिए यहां पर कुछ है। गंदगी से परेशान यात्रियों ने आईआरसीटीसी, रेल सेवा और डीआरएम को टैग करते हुए एक्स पर शिकायत किया है। सवाल उठाया है कि जब सफाई ही नहीं तो फिर पेड वेटिंग रूम में पैसा लेने का औचित्य ही क्या है। यात्री ओसामा बिन लरिज ने एक्स पर लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित पेड एसी वेटिंग रूम के बाहर और अंदर के दो फोटो पोस्ट किए है।

अंदर के फोटो में वॉश बेसिन और कमोड के फोटो डाल कर वहां की गंदगी दिखाते हुए लिखा है कि प्राइवेटाइज्ड वेटिंग रूम में गंदगी। लिखा है कि एक तो सफाई नहीं ऊपर से हैंड वॉश तक मौजूद नहीं है। ऐसे में पेड वेटिंग रूम का संचालन करने वाले किस बात का पैसा ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।