रोडवेज बस में स्लीपर बस ने मारी टक्कर, एक की मौत, 24 घायल
Mathura News - यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार रात एक सड़क दुर्घटना में भिंड के युवक आनंद (24) की मौत हो गई। आगरा से नोएडा जा रही रोडवेज की पिंक बस को पीछे से स्लीपर कोच ने टक्कर मार दी, जिससे दो दर्जन सवारियां घायल हो...

जनपद के राया थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 110 के समीप सोमवार देर रात आगरा से नोएडा की ओर जाते समय रोडवेज की पिंक बस में पीछे से स्लीपर कोच बस ने टक्कर मार दी। भिंड निवासी युवक की मौत हो गई,जबकि करीब दो दर्जन सवारियां घायल हो गयीं। इनमें पांच की हालत गंभीर है। सोमवार देर रात रोडवेज की पिंक बस लखनऊ से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से नोएडा की ओर आते समय राया क्षेत्र में माइलस्टोन-110 के समीप रात करीब दो बजे पिंक बस चालक ने राया कट पर सवारी उतारने के लिये बस की गति धीमी की थी, तभी पीछे से आ रही स्लीपर कोच बस चालक ने पिंक बस में टक्कर मार दी।
इसके चलते बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और सवारियों में चीखपुकार मच गयी। वहीं स्लीपर कोच बस अनियंत्रित हो रेलिंग तोड़ते हुए सड़क के नीचे जा गिरी। इस हादसे में आनंद (24) निवासी भिंड, मध्यप्रदेश की मौत हो गयी और करीब दो दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गयी। इनमें पांच की हालत गंभीर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।