Suspicious Death of Married Woman in Mohammadabad Sparks Murder Allegations विवाहिता की संदिग्ध मौत,मायके वालों ने काटा हंगाम, लगाया हत्या का आरोप, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsSuspicious Death of Married Woman in Mohammadabad Sparks Murder Allegations

विवाहिता की संदिग्ध मौत,मायके वालों ने काटा हंगाम, लगाया हत्या का आरोप

Farrukhabad-kannauj News - मोहम्मदाबाद में 32 वर्षीय विवाहिता रिंकी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 19 March 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता की संदिग्ध मौत,मायके वालों ने काटा हंगाम, लगाया हत्या का आरोप

मोहम्मदाबाद । संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई l घटना के बाद ससुराली जन मौके से फरार हो गये l सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने जमकर हंगामा िकया और हत्या का आरोप लगाया l घटना को देखते हुये पुिलस की टीम मौके पर पहुंची । नगरिया गांव निवासी अखिलेश कुमार यादव की 32 वर्षीय पत्नी रिंकी की 17 मार्च की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई l किसी ग्रामीण ने रिंकी की मौत की सूचना जनपद हरदोई के थाना अरवल के गांव जवाहर पुरवा निवासी रिंकी के भाई अनिल कुमार को दी l सूचना पर मंगलवार की सुबह 9 बजे रिंकी के मायके पक्ष से लगभग आधा सैकड़ा लोग नगरिया गांव पहुंचे l मायके पक्ष के लोगों को रिंकी का शव उसके घर से लगभग 200 मीटर दूर एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला l रिंकी के मायके वालों ने पीआरबी पुलिस को सूचना दी l सूचना पर पीआरबी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल की l पीआरबी ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी l पुलिस को आता देख मृतका रिंकी के ससुरालीजन मौके से फरार हो गए l सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मृतका की 10 वर्षीय पुत्री आशिकी से जानकारी की । पुिलस को पता चला िक 17 मार्च की शाम दोनों के बीच आपस में झगड़ा हो गया था l जिसके बाद म िहला ने विषाक्त पदार्थ खा लिया l हालत गंभीर होने पर अखिलेश, उसको पास में ही स्थित बाजार में एक निजी डॉक्टर के पास ले गए l देर रात मौत हो गई l मायके पक्ष के लोगों ने रिंकी को मार डालने का आरोप लगाकर शव उठाने का विरोध करने लगे तथा प ित समेत अन्य आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग करने लगे l काफी देर बाद प्रभारी निरीक्षक द्वारा कार्यवाही करने का आश्वासन देने पर शव को पोस्टमार्टम के िलये भेजा गया l मृतका की शादी 2012 में हुई थी l उसके एक 10 वर्षीय पुत्री आशिकी तथा एक 11 वर्षीय पुत्र राजन है l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।