Unique Wedding Ceremony in Kayamganj Woman Remarries with First Husband s Blessing पत्नी ने रचाई दूसरी शादी, पति ने किया विदा, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsUnique Wedding Ceremony in Kayamganj Woman Remarries with First Husband s Blessing

पत्नी ने रचाई दूसरी शादी, पति ने किया विदा

Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज। कायमगंज तहसील में मंगलवार को एक रोचक मामला देखने को मिला। जहां

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 10 April 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी ने रचाई दूसरी शादी, पति ने किया विदा

कायमगंज। कायमगंज तहसील में मंगलवार को एक रोचक मामला देखने को मिला। जहां एक अधिवक्ता के चैंबर पर एक युवक और महिला का विवाह संपन्न कराया गया। खास बात यह रही की इस विवाह में महिला का पहला पति भी शामिल हुआ । जिसने आशीर्वाद देकर अपनी पत्नी को दूसरे पति के साथ विवाह कर रवाना किया। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला धनी निवासी यादराम की पुत्री वैष्णवी का विवाह दो साल पहले कासगंज जनपद के थाना पटियाली के गांव नगला कछियां औरंगाबाद निवासी राहुल के साथ हुआ था। दो साल तक सब ठीक-ठाक चला रहा फिर अचानक दोनों में विवाद हो गया। दोनों ने अलग रहने का फैसला किया। जिसके चलते वह अपने मायके आ गई । मंगलवार को वह मनोज के साथ तहसील पहुंची साथ मे उसका पति था। यहां पर एक अधिवक्ता के माध्यम से उन्होंने स्टांप पर अलग-अलग रहने का निर्णय लेते हुए लिख कर दिया। इसके बाद वैष्णवी के दूसरे विवाह का कार्यक्रम वकील के चैंबर के बाहर शुरू हुआ । जिसमें वैष्णवी ने मनोज के साथ अपने पहले पति की मौजूदगी में अधिवक्ता के चैबर पर ही एक दूसरे को माला पहनाकर और मनोज के पैर छूकर विवाह की रस्म अदायगी की । उसके पहले पति ने भी उसे हंसी खुशी विदा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।