Enhancements in Residential Housing Scheme AI and Self-Survey Lead to Over 1 Lakh Data Points 1.12 लाख का हुआ सर्वे, प्रक्रिया बंद होने के दो दिन शेष, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsEnhancements in Residential Housing Scheme AI and Self-Survey Lead to Over 1 Lakh Data Points

1.12 लाख का हुआ सर्वे, प्रक्रिया बंद होने के दो दिन शेष

Fatehpur News - -प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वेयर व सेल्फ से जारी सर्वेगांवों व कस्बों से बाहर निकलकर बाहरी दुनिया में छाने को तैयार -डांस क्लासेज के जरिए प्रतिभाओ

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 30 April 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
1.12 लाख का हुआ सर्वे, प्रक्रिया बंद होने के दो दिन शेष

फतेहपुर। ग्रामीण आवासीय योजना फेस-टू की पारदर्शिता में कई बदलाव किए गए। पहली दफा एआई, रेटिना स्कैन, पेपरलेस प्रक्रिया और खुद से सर्वे की प्रमुखता से एक लाख से अधिक का आंकड़ा पहुंच चुका है। इसके बाद भी सर्वे अभी जारी है और प्रक्रिया के दो दिन शेष है। इसके बाद सत्यापन और पुष्टि के बाद लाभाथी लाभांवित हो सकेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे फेस में सर्वे की प्रक्रिया पिछले दो माह से लगातार चली आ रही है। जिसके सर्वे में बीडीओ, एडीओ, सचिव, नलकूप चालक सहित अधिकारी व खुद से सर्वे करने के विकल्प से अभी तक में 1.12 लाख का सर्वे हो चुका है। जिससे सीएम डैशबोर्ड में प्रदेश में सूबा 14वें स्थान में काबिज है। खुद से सर्वे में 12,099 व सर्वेयरों द्वारा 1,00,539 सर्वे किया जा चुका है। एक माह के बढ़ा समय समाप्ति की ओर है, 30 अप्रैल से सर्वे प्रक्रिया बंद हो जाएगी। शेष दो दिनों में जिम्मेदार पात्रों का सर्वे कराने में तेजी के साथ जुटे है। इसके बाद सत्यापन और पुष्टि उपरांत शासन से आवास हेतु राशि मुहैया कराई जाएगी।

ऐरायां में 7,096, अमौली में 6,874, असोथर में 10,446, बहुआ में 9,398, भिटौरा में 12,425, देवमई में 4,635, धाता में 9,676, हसवां में 11,817, हथगाम में 8,989, खजुहा में 6,518, मलवां में 8,840, तेलियानी में 4,585 व विजयीपुर में 11,339 का सर्वे हो चुका है।

आवासीय योजना में खुद से सर्वे के विकल्प में भिटौरा में 1,766 तो विजयीपुर में 2,742 अव्वल रहे तो सर्वेयरों के सर्वे में हसवां में 11,219 व भिटौरा 10,659 सबसे आगे रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।