Farmers Struggle as Bridge Construction Delays Over Dirty Drain in Fatehpur ग्राम प्रधान ने डीएम से मिल की पुल निर्माण की मांग, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFarmers Struggle as Bridge Construction Delays Over Dirty Drain in Fatehpur

ग्राम प्रधान ने डीएम से मिल की पुल निर्माण की मांग

Fatehpur News - प्रधान ने डीएम से मिल की पुल निर्माण की मांगप्रधान ने डीएम से मिल की पुल निर्माण की मांगप्रधान ने डीएम से मिल की पुल निर्माण की मांगप्रधान ने डीएम से

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 23 May 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
ग्राम प्रधान ने डीएम से मिल की पुल निर्माण की मांग

फतेहपुर। गंदे नाले के ऊपर पुल न बना होने से छह गांवों के किसान नाले के गंदे पानी में घुसकर खेतों की ओर जाने के लिये मजबूर है। आश्वासन के बाद भी पुल का निर्माण नहीं हो रहा है। शुक्रवार को हसवा ब्लाक की एकारी गांव की प्रधान ने कलेक्ट्रेट पहुंच डीएम को ज्ञापन देकर नाले में पुल निर्माण कराये जाने की मांग की। जिस पर डीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी बना जांच के आदेश दिये हैं। मलवा से लेकर पूरे शहर का गंदा पानी हसवा ब्लाक के छह गांवों से होकर गुजरता है। नाले की चौड़ाई 40 फिट है। सैकड़ो किसानों के खेत गंदा नाला के दूसरी तरफ हैं।

आवागमन का रास्ता न होने से ग्रामीण इस गंदे पानी में घुसकर जानवर व फसल ले जाने को मजबूर है। नाले के ऊपर पुल बनाने को लेकर पूर्व डीएम से ग्राम प्रधान मिली थी। जिसके बाद एसडीओ ड्रैनेज खंड मौके पर जाकर नाप की थी। इसका स्टीमेट भी बन गया था। लेकिन विभागीय शिथिलता के कारण आज तक पुल नही बन सका। गांव के देवराज पाल ने बताया कि 50 साल से ग्रामीण इसका दंश झेल रहें हैं। ग्रामीण संक्रमण भरे पानी से निकलते हैं। बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि फसल काटने के बाद दो सौ मीटर की जगह पांच किलोमीटर घूम कर घर पंहुचते है। यदि पुल का निर्माण हो जाए तो आवागमन होने लगा। ड्रैनेज खंड अधिकारी कभी फोन नहीं उठाते। ग्राम प्रधान मंजू साहू ने बताया कि एकारी सहित अतरहा, टीसी, मुगलचक, बिलंदा, मुरादीपुर सहजादे पुर के ग्रामीणों को इससे आराम मिलेगा। डीएम रवींद्र सिंह ने बताया कि कमेटी बनाई गई है। जांच रिपोर्ट के बाद पुल निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।