Fatehpur Police Arrest Notorious Criminal in Encounter Injured During Shooting हिस्ट्रीशीटर शातिर साथी संग पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFatehpur Police Arrest Notorious Criminal in Encounter Injured During Shooting

हिस्ट्रीशीटर शातिर साथी संग पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Fatehpur News - -इंटेलीजेंस विंग ने ललौली पुलिस के साथ मिल किया गुडवर्क -इंटेलीजेंस विंग ने ललौली पुलिस के साथ मिल किया गुडवर्क -इंटेलीजेंस विंग ने ललौली पुलिस के साथ

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 22 April 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
हिस्ट्रीशीटर शातिर साथी संग पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

फतेहपुर। मंगलवार भोर पहर इंटेलीजेंस विंग ने ललौली पुलिस के साथ मिलकर गुडवर्क किया। हिस्ट्रीशीटर शातिर को उसके साथी के साथ पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। हिस्ट्रीशीटर पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा इलाज कराया। इसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेजने की कार्रवाई की गई। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि ललौली थाना क्षेत्र में कोर्रा कनक गांव जाने के रास्ते में पुलिया के पास इंटेलीजेंस विंग टीम प्रभारी अरुण चतुर्वेदी व ललौली थाना प्रभारी शमसेर बहादुर सिंह टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर दो सवार आते दिखे। पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो दोनों बाइक मोड़ भागने की कोशिश की लेकिन अनियंत्रित होकर दोनों बाइक सवार गिर पड़े।

पुलिस से घिरता देख बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें बाइक सवार शुभम पटेल उर्फ आशीष पुत्र निवासी खदरा थाना औंग पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। शुभम हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इसके ऊपर 10 से अधिक केस दर्ज हैं। वहीं इसका साथी अखिलेश कुमार निवासी बिसौली थाना बकेवर को दौड़ा कर पुलिस ने पकड़ लिया। घायल को पुलिस ने हिरासत में ले अस्पताल में भर्ती कराया। इनके पास से अवैध असलहा बरामद किये गए हैं। दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

कई महीने बाद थाने के चार्ज में पहुंचे ललौली के नये थाना प्रभारी शमसेर बहादुर सिंह को बड़े गुडवर्क की तलाश थी। इसके लिये वह हाथ पैर मार रहे थे। लेकिन कोई शातिर रडार में नहीं चढ़ पा रहा था। इंटेलीजेंस विंग ने थानेदार का काम आसान कर दिया। ललौली पुलिस को भी गुडवर्क में शामिल कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।