रसोई गैस से लगी आग में गृहस्थी राख
Fatehpur News - रसोई गैस से लगी आग गृहस्थी राखरसोई गैस से लगी आग गृहस्थी राखरसोई गैस से लगी आग गृहस्थी राखरसोई गैस से लगी आग गृहस्थी राखरसोई गैस से लगी आग गृहस्थी राख

बहुआ। ललौली थाने के लदिगवां गांव में खाना पकाते समय गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण एक घर में आग लग गई। जब तक आग बुझाने की कोशिश की गई तब तक हजारों की गृहस्थी जल कर राख हो गई। आग बुझने के उपरांत पहुंची फायर पुलिस ने जांच पड़ताल की। लदिगवां गांव निवासी राजबाबू दर्जी के मकान की दूसरी मंजिल के कमरे में पत्नी सहोदरा और बेटी दिव्यांशी उर्फ डाली गैस चूल्हे में खाने में पूड़ी तल रही थी। तभी गैस चूल्हे में लगा गैस पाइप ढीला होने की वजह से रिसाव होने लगा और आग लग गई। चूल्हे के बगल में रखे गैस सिलेंडर के ऊपर कपड़े रखे होने के चलते कपड़े जलने लगे और कमरे में रखे दूसरे सामानों को भी चपेट में ले लिया। मां बेटी जान बचाकर नीचे की ओर भागी और हादसे की खबर एजेंसी को दी।
इस बीच गृहस्वामी पड़ोसियों के साथ मिल कर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। लंबी कवायद के बाद किसी रह आग बुझाने में सफलता मिली। लेकिन तब तक कमरे में रखी अलमारी में कपड़े,और गृहस्थी का सामान जल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।