ODF Plus Initiative Fails Villages Left with Neglected Centers and Waste Issues नाडेप और कंपोस्ट में दरार, ओडीएफ प्लस के नाम भ्रष्टाचार, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsODF Plus Initiative Fails Villages Left with Neglected Centers and Waste Issues

नाडेप और कंपोस्ट में दरार, ओडीएफ प्लस के नाम भ्रष्टाचार

Fatehpur News - -घर घर कूड़ा कलेक्शन को खरीदे गए ई रिक्शा खा रहे जंग -घर घर कूड़ा कलेक्शन को खरीदे गए ई रिक्शा खा रहे जंग -घर घर कूड़ा कलेक्शन को खरीदे गए ई रिक्शा खा

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 11 May 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
नाडेप और कंपोस्ट में दरार, ओडीएफ प्लस के नाम भ्रष्टाचार

विजयीपुर। गांवों को ओडीएफ प्लस बनाने के लिए विभाग ने लाखों का खर्च किया और आरआरसी सेंटर, कूड़ा कलेक्शन, नाडेप कंपोस्ट की व्यवस्था दी गई। बावजूद इसके धरातल पर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। वीरान पड़े सेंटरो में दरारे, गंदगी का अंबार है। कूड़ा समेटने को लगाए गए ई रिक्शा खुद धूल फांक रहे है। जिम्मेदारों की अनदेखी लाखों के खर्च पर पानी फेर रही है। क्षेत्र के कूरा ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2023-24 में ओडीएफ प्लस घोषित कर गांव को स्वच्छ बनाने के लिए आरआरसी सेंटर का निर्माण कराया गया था। जिसके पास में ही गीला, सूखा कचरा व लकड़ी प्लास्टिक मिट्टी के लिए कम्पोस्ट व नाडेप गड्ढे बनाए गए थे।

साथ ही गांव के अंदर कई स्थानों में डस्टबिन व नाडेप बनाया गया था। इन कार्यो के एक साल ही बीते है कि लाखों खर्च से बना आरआरसी सेंटर वीरान पड़ा है, नैफेड में दरार आने लगी है। यहीं नहीं सेंटर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। इसके अलावा गांव में घर घर से कूड़ा कलेक्शन के लिए खरीदे गए ई रिक्शा पंचायत भवन के अंदर शो-पीस में खड़े हैं। ग्रामीणों को पहुंचाई जाने वाली सुविधाएं कागजों तक सीमित हैं। जिससे ग्रामीणों में भी नाराजगी है। विजयीपुर बीडीओ रत्नाकर त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। घटिया निर्माण हुआ है या नाडेप कम्पोस्ट जर्जर है तो पुनः बनवाया जाएगा। इसके साथ ही गांव में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।