1553 Eligible Beneficiaries Receive Housing Under Chief Minister Housing Scheme 600 Houses Incomplete Due to Panchayat Secretaries Apathy 600 आवास अधूरे, डीएम ने दी सचिवों को चेतावनी, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad News1553 Eligible Beneficiaries Receive Housing Under Chief Minister Housing Scheme 600 Houses Incomplete Due to Panchayat Secretaries Apathy

600 आवास अधूरे, डीएम ने दी सचिवों को चेतावनी

Firozabad News - मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 1553 पात्रों को आवास मिले हैं, लेकिन 600 आवास अधूरे हैं। जिलाधिकारी ने बीडीओ और ग्राम पंचायत सचिवों को चेतावनी दी है कि वे गंभीरता से कार्य करें। अब तक 954 आवास पूर्ण किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 18 April 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
600 आवास अधूरे, डीएम ने दी सचिवों को चेतावनी

मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 1553 पात्रों को आवास की सौगात मिली है। जिला प्रशासन द्वारा इनके निर्माण की नियमित रूप से मानीटरिंग की जा रही है। इसके बाद भी ग्राम पंचायत सचिवों की उदासीनता के चलते 600 आवास अधूरे हैं। डीएम ने संबंधित बीडीओ और ग्राम पंचायत सचिवों को चेतावनी दी है। ग्राम पंचायत सचिवों की उदासीनता के चलते 600 आवास जिले के 1553 पात्रों को आवासों की स्वीकृति मिली है। इनमें से 954 आवास पूर्ण कराए जा चुके हैं। अरांव ब्लॉक में 163 के सापेक्ष 97 आवास, एका ब्लॉक में 312 के सापेक्ष 192 आवास, सदर ब्लॉक में 301 के सापेक्ष 180 आवास, जसराना में 83 के सापेक्ष 55 आवास, हाथवंत ब्लॉक में 264 के सापेक्ष 123 आवास, मदनपुर में 161 के सापेक्ष 102 आवास, नारखी ब्लॉक में 130 के सापेक्ष 95 आवास, शिकोहाबाद ब्लॉक में 88 के सापेक्ष 54 आवास, टूंडला ब्लॉक में 51 के सापेक्ष 46 आवास पूर्ण कराए जा चुके हैं।

डीएम रमेश रंजन का कहना है कि जिन ब्लॉकों की प्रगति कम है, उनके बीडीओ और ग्राम पंचायत सचिव गंभीरता से कार्य करें।किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।