Accident After Wedding Three Injured as Bike Overturns Due to Drowsiness चालक को नींद का झोंका आने से बाइक पलटी, 3 घायल, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsAccident After Wedding Three Injured as Bike Overturns Due to Drowsiness

चालक को नींद का झोंका आने से बाइक पलटी, 3 घायल

Firozabad News - शिकोहाबाद में शादी समारोह से लौटते समय बाइक सवार को नींद का झोंका आने से बाइक पलट गई। इस हादसे में दूल्हे के चाचा और दो अन्य लोग घायल हुए। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक की हालत...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 16 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
चालक को नींद का झोंका आने से बाइक पलटी, 3 घायल

शिकोहाबाद। शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार को नींद का झोंका आने से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। मुनेन्द्र निवासी तुरकिया थाना मक्खनपुर की बारात सोमवार को मैनपुरी गई थी। मंगलवार को सभी लोग दुल्हन को विदा कराने के बाद बारात के साथ वापस लौटकर मक्खनपुर आ रहे थे। बाइक पर दूल्हे के चाचा अजय कुमार (25), दूल्हे का भांजा कुशलपाल (28) एवं पृथ्वीराज (58) आ रहे थे। जब उनकी बाइक गांव मांडई के पास पहुंची थी, तभी बाइक चालक कुशलपाल को नींद का झोंका आ गया। जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से कुशलपाल की हालत गंभीर होने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।