उपमहानिरीक्षक ने गैंगस्टर के अपराधियों की सम्पत्ति कुर्क करने को कहा
Firozabad News - फिरोजाबाद में पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा रेंज शैलेश कुमार पांडे ने राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, महिला अपराधों में त्वरित निस्तारण,...

फिरोजाबाद। पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा शैलेश कुमार पांडे ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। उन्हें कई बिंदुओं पर निर्देश दिए। पुलिस लाइन स्थित सभागार में शैलेश पांडे ने समस्त थानों के टॉप-10 अपराधियों, संगठित गिरोह बनाकर अपराध कारित करने वाले अभ्यस्थ अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों, जिलाबदर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही कर अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही करने को कहा।
महिला सम्बन्धी अपराधों में अपराधियों के विरुद्ध समयबद्ध कार्यवाही करने एवं आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त होंने वाली शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए जनसुनवाई को प्रभावी बनाने को कहा। फरियादियों के साथ मधुर व्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑपरेशन पहचान के एप पर अपराधियों का सतत सत्यापन करने एवं सी प्लान एप के माध्यम से ग्राम के सम्भ्रांत व्यक्तियों से वार्ता कर छोटी से छोटी घटना का संज्ञान में लेने की बात कही।
जमीन सम्बन्धी विवादों के सम्बन्ध में प्राप्त होंने वाले प्रार्थना पत्रों में राजस्व विभाग से संयुक्त टीम बनाकर उन पर प्रभावी कार्यवाही करने एवं भूमि विवाद सम्बन्धी रजिस्टर में थाना क्षेत्र के भूमि विवाद को अवश्य अंकित करने के निर्देश दिए। कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत आम जनमानस के साथ मधुर एवं सहयोगात्मक व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने के दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी सौरभ दीक्षित के साथ रिजर्व पुलिस लाइन स्थित नव निर्मित बहुमंजिला इमारतों एवं आरटीसी बैरकों का निरीक्षण किया। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के अन्तर्गत पुलिस लाइन में अभ्यार्थियों के सम्पन्न हो रहे चिकित्सीय परीक्षण का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए।
धर्मगुरुओं के साथ नालबंद चौकी पर चर्चा की
पुलिस उप महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र ने नालबंद पुलिस चौकी थाना दक्षिण पर सभी धर्मों के धर्मगुरुओं एवं सम्भ्रान्त नागरिकों साथ बातचीत की। उन्होंने आपसी समन्वय के साथ शांत सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने को कहा। आगामी त्योहारों व जनसभाओं के दौरान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहने को कहा। उन्होंने भारी पुलिस बल के साथ चाक चौबंद कानून एवं शांति व्यवस्था तथा संवाद के जरिये सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर क्षेत्र में पैदल मार्च किया। इस दौरान व्यापारी एवं आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं आदि के बारे मे जानकारी ली। इस दौरान एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।