बाइक की टक्कर से युवक की मौत
Firozabad News - रविवार को टूंडला-फिरोजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक फार्म हाउस के समीप बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। तेजवीर और अभिषेक मां वैष्णो देवी के दर्शन करके लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद सरकारी...

टूंडला-फिरोजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक फार्म हाउस के समीप रविवार की दोपहर बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। थाना पचोखरा के गांव मोती गढ़ी निवासी तेजवीर पुत्र राजवीर एवं अभिषेक पैदल उसायनी स्थिति मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए आया था। दर्शन कर दोनों लोग घर लौट रहे थे। थाना टूंडला के बाघई स्थित जेबी फार्म हाउस के समीप हादसे में घायल हो गया। जानकारी मिलते ही सरकारी एंबुलेंस पहुंची। उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।