Four Injured in Two Separate Road Accidents in Firozabad अलग अलग हादसों में बाइक सवार दंपति सहित चार घायल, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFour Injured in Two Separate Road Accidents in Firozabad

अलग अलग हादसों में बाइक सवार दंपति सहित चार घायल

Firozabad News - फिरोजाबाद में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दंपति सहित चार लोग घायल हो गए। एक दुर्घटना में 32 वर्षीय अजय और उनकी पत्नी रीना को ट्रक ने टक्कर मारी, जबकि दूसरी घटना में 20 वर्षीय आशीष और उनके साथी सूरज...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 16 April 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
अलग अलग हादसों में बाइक सवार दंपति सहित चार घायल

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दंपति सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव ललऊआ निवासी 32 वर्षीय अजय पुत्र रामब्रेश अपनी पत्नी रीना को बाइक पर बैठाकर आगरा जा रहा था। बाइक सवार दंपति थाना दक्षिण के मीरा चौराहे के समीप पहुंचे ही थे तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

जिससे दोनों लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई इधर सूचना मिलते ही सरकारी एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई।

वहीं इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत माल गोदाम के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गए। थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव पहाड़पुर निवासी 20 वर्षीय आशीष पुत्र भोले राम और अपने साथी 30 वर्षीय सूरज पुत्र छोटेलाल निवासी बरकतपुर थाना रसूलपुर बाइक पर सवार होकर जैन मंदिर की तरफ आ रहे थे। तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने माल गोदाम के समीप बाइक में टक्कर मार दी। जिसके हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है। जहां चारों का उपचार जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।