Bihar STF Arrests Notorious Criminal in CSP Operator Murder Case सीएसपी संचालक की हत्या में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा सरोज गैंग का शागिर्द, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBihar STF Arrests Notorious Criminal in CSP Operator Murder Case

सीएसपी संचालक की हत्या में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा सरोज गैंग का शागिर्द

सीतामढ़ी के महिन्दवारा थाना क्षेत्र के मौना गांव में सीएसपी संचालक राजेश कुमार साहु की हत्या के मामले में बिहार एसटीएफ ने कुख्यात बदमाश चंदन राय को गिरफ्तार किया है। यह हत्या 19 जून 2024 को हुई थी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 16 April 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
सीएसपी संचालक की हत्या में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा सरोज गैंग का शागिर्द

सीतामढ़ी। महिन्दवारा थाना क्षेत्र के मौना गांव में सीएसपी में घुसकर संचालक की हत्या करने के मामले में बिहार एसटीएफ ने कुख्यात सरोज राय व राकेश राय गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया बदमाश सीएसपी संचालक की हत्या का नामजद अभियुक्त है। पहचान महिन्दवारा क्षेत्र के महेशाफरकपुर निवासी चंदन राय के रुप में की गई। इससे पूछताछ के बाद महिन्दवारा पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसकी पुष्टी सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्ण ने की है। उन्होंने बताया कि 19 जून 2024 को मौना गांव में अपने घर पर ही सीएसपी केन्द्र का संचालन कर राजेश कुमार साहु को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक सीएसपी संचालक की पत्नी कृष्णा कुमारी के बयान पर महिन्दावारा थाने में गोली मारकर हत्या करने की एफआईआर की गयी थी। इसमें बतरौली निवासी कुख्यात सरोज राय और राकेश राय के अलावा मुजफ्फरपुर जिले के रामपुरहरि थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी मणिकांत राय, राधामोहन राय, मुकेश राय व महिन्दवारा क्षेत्र के सुधीर कुमार और चंदन राय को आरोपित किया गया था। इस मामले में पूर्व ही तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। चंदन की गिरफ्तारी के बाद अबतक इस कांड में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कांड में शामिल कुख्यात सरोज राय हरियाणा के गुरुग्राम में बिहार एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में मारा जा चुका है। वहीं कुख्यात राकेश राय अपने चचेरे भाई के एनकाउंटर के बाद से भूमिगत है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राकेश राय और फरार एक और अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और सीतामढ़ी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।