बहू-बेटे पर घर से निकालने का आरोप
Mau News - कोपागंज के गौरीशंकर मंदिर में 75 वर्षीय विधवा धनेश्वरी देवी पिछले पांच दिनों से अपने बेटे और बहू के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे रही हैं। उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है। पुलिस द्वारा उचित...

पूराघाट। कोपागंज स्थित गौरीशंकर मंदिर में पिछले पांच दिनों से बहू-बेटे के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर एक वृद्ध महिला न्याय का इंतजार कर रही है। पिछले पांच दिनों से तहरीर देने के बाद भी पुलिस किस दबाब में वृद्ध महिला को न्याय नहीं दिलवा पा रही है यह चर्चा का विषय बना हुआ है। कोपागंज क्षेत्र के ग्राम सभा भेलाबांध निवासिनी 75 वर्षीय विधवा महिला धनेश्वरी देवी के तो वैसे तीन पुत्रियां और एक पुत्र हैं। सभी की शादी हो चुकी है। पुत्रियों को अपने घर चले जाने के बाद उसका पुत्र और बहु को एक वृद्ध मां का भरण पोषण करना भारी पड़ रहा है। उसे मारपीट कर घर के बाहर निकाल दिए हैं। पीड़ित वृद्ध महिला ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।