Four Injured Including Child in Bike-Dumper Collision in Siddharthnagar डंफर में भिड़े बाइक सवार, बच्ची समेत चार घायल, दो गंभीर, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsFour Injured Including Child in Bike-Dumper Collision in Siddharthnagar

डंफर में भिड़े बाइक सवार, बच्ची समेत चार घायल, दो गंभीर

Siddhart-nagar News - चित्र परिचय 15 एसआईडीडी 32: डंफर से भिड़ने के बाद घायल प्रमोद कुमार का सीएचसी सिरसिया पर प्राथमिक उपचार किया गया

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 16 April 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
डंफर में भिड़े बाइक सवार, बच्ची समेत चार घायल, दो गंभीर

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम।

त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर-सिंगारजोत मार्ग पर मल्हवार गांव के पास मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे खड़ी डंफर में बाइक सवार भिड़ गए। इसमें एक मासूम बच्ची सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी सिरसिया लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। मासूम बच्ची व बाइक चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के नावडीह गांव निवासी प्रमोद कुमार अपनी बहन किरन व जीजा मोहन लाल व छह वर्षीय भांजी खुशी के साथ सोमवार को डुमरियागंज थाना क्षेत्र के मंगराव गांव में अपने रिश्तेदार के घर आए थे। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे मंगराव से चारों लोग बाइक से अपने गांव नावडीह के लिए निकले थे। अभी शाहपुर-सिंगरजोत मार्ग पर स्थित मल्हवार गांव के पास पंहुचे ही थे कि बाइक सवार सामने डंफर से भिड़ गए। इसमें किरन, मोहन लाल, प्रमोद व खुशी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी सिरसिया पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चारों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाइक चालक प्रमोद व छह वर्षीय खुशी की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर मृत्युंजय पाठक ने बताया कि घटना की जानकारी है। डंफर को थाने पर लाने के लिए बोला गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।