Fraud at Indian Bank in Jasrana Leads to Crowd of Account Holders and Investigations इंडियन बैंक में उमड़ी भीड़, दिन भर चेक कराते रहे खाते, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFraud at Indian Bank in Jasrana Leads to Crowd of Account Holders and Investigations

इंडियन बैंक में उमड़ी भीड़, दिन भर चेक कराते रहे खाते

Firozabad News - जसराना के इंडियन बैंक में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है, जिसमें लाखों रुपये की हेरफेर हुई है। खाता धारक अपनी धनराशि की एंट्री कराने के लिए बैंक में लंबी कतार में खड़े हैं। दो नए खाता धारकों ने भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 25 March 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
इंडियन बैंक में उमड़ी भीड़, दिन भर चेक कराते रहे खाते

जसराना में इंडियन बैंक में फर्जीवाड़ा कर खातों से धनराशि निकालने के मामले के बाद सोमवार को बैंक खुली तो सुबह से ही खाता धारकों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई अपने खाते में जमा धनराशि की एंट्री कराना चाहता था। सुबह से जमा भीड़ के चलते खाता धारकों का नंबर भी काफी देर के बाद में आया। वहीं दो नए खाता धारक सामने आए हैं, जिन्होंने अपने खाते से धनराशि निकलने की शिकायत की है। एक ने थाने में बैंक कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। दोपहर में बैंक का काम खत्म हो जाने के बाद में बैंक अधिकारी फिर से अभिलेखों की जांच में जुट गए।

क्षेत्र की इंडियन बैंक के खातों से लाखों की धनराशि की हेरफेर का मामला शुक्रवार को उस वक्त सामने आया था, जब खाता धारकों की शिकायत के बाद बैंक में जांच करने के लिए टीम पहुंची। शुक्रवार को शिकायत करने वाले खाता धारकों की मानें तो 50 लाख रुपये से अधिक की धनराशि खातों से निकाली गई। इसके बाद आगरा एवं नोएडा की टीम बैंक में जांच में जुट गई। जांच के चलते शुक्रवार को खाता धारकों के रुपये भी नहीं निकल सके। शनिवार को बैंक की छुट्टी होने के कारण खाता धारकों को मायूस लौटना पड़ा। वहीं रविवार को जांच के दौरान प्रबंधक एवं कैशियर को निलंबित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।