महिला ने पड़ोसन पर लगाया आभूषण चोरी का आरोप
Firozabad News - शिकोहाबाद के मोहल्ला जगदम्बा नगर में एक महिला ने अपनी पड़ोसन पर आभूषण चोरी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने 14 अप्रैल को अपनी अलमारी खोली और सोने-चांदी के आभूषण गायब पाए। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ...

शिकोहाबाद में एटा रोड स्थित मोहल्ला जगदम्बा नगर की एक पीड़िता ने अपनी पड़ोसन पर आभूषण चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।। मधु बघेल पत्नी अरविन्द सिंह निवासी मोहल्ला जगदम्बा नगर एटा रोड के पड़ोस में संध्या पत्नी बंटी बघेल निवासी ग्राम रूरिया रूचिन थाना नगला खंगर किराये पर अपने परिवार के साथ रहती है। पड़ोस में होने के कारण परिवारों में दोस्ती हो गई। 11 अप्रैल की पीड़िता अपनी भैंस के पास मकान के सामने बैठी थी इसी दौरान पीड़िता के घर से संध्या निकलते हुए दिखाई दी। लेकिन उस समय कोई ध्यान नहीं दिया। जब 14 अप्रैल को पीड़िता ने अपनी अलमारी खोली तो देखा तो अलमारी से सोने चांदी के आभूषण गायब थे। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।