जयनगर थाना क्षेत्र से चार,चंदवारा थाना क्षेत्र से दो आवेदन मिले
जयनगर में पुलिस महकमे ने नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया। डीएसपी रतिभान सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि शिकायतों का प्रभावी निवारण और...

जयनगर निज प्रतिनिधि। पुलिस महकमा ने नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर बुधवार को जयनगर पूर्वी पंचायत भवन के सभागार में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया। उद्घाटन डीएसपी रतिभान सिंह ने किया। इस दौरान डीएसपी रतीभान सिंह ने कहा कि नागरिकों की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निवारण,पुलिस और नागरिकों के बीच दूरी को समाप्त करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। डीएसपी ने थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि पुलिस को जनता के प्रति पारदर्शिता दिखाना पड़ेगा, तभी आम जनता पुलिस पर विश्वास करेंगे। इस दौरान जयनगर थाना क्षेत्र से चार और चंदवारा थाना क्षेत्र से दो आवेदन,तिलैया डैम ओपी क्षेत्र से आवेदनों की संख्या शून्य रही। मौके पर जयनगर थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह, चंदवारा थाना प्रभारी धानेश्वर कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।