जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में विभिन्न थाना क्षेत्र से छह आवेदन मिले
शिवपुर पंचायत भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार की उपस्थिति में जमीन, साइबर क्राइम, और सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित शिकायतों के लिए आवेदन लिए गए। कुल 6 आवेदन...

सतगावां निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के शिवपुर पंचायत भवन सभागार में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें जमीन संबंधी,साइबर क्राइम,सड़क दुर्घटना आदि शिकायतों को लेकर आवेदन लिए गए। कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र से आए हुए आवेदन पर थाना प्रभारी को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इसमें सतगावां थाना क्षेत्र से चार,ढाब थाना क्षेत्र से एक और नवलशाही थाना क्षेत्र से एक आवेदन प्राप्त हुआ। थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के आए हुए आवेदन को पदाधिकारी ने मौखिक निष्पादन किया। कहा गया कि सभी मामले की जांच कर त्वरित की जाएगी। प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार ने कहा कि प्रखंड पुलिस प्रशासन किसी भी मामले का आवेदन लेकर निष्पादन अवश्य करें। सड़क दुर्घटना, साइबर क्राइम समेत अन्य क्राइम मामले को थाना द्वारा निष्पादन किया जाएगा।। जबकि जमीन संबंधित मामलों को अंचल कार्यालय द्वारा निष्पादन किया जाएगा। कार्यक्रम में तीनों थाना मिलाकर कुल छः मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुए। इसकी रिसीविंग दी गई। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार,थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा,ढाब थाना से एएसआई जयधन टुड्डू,नवलशाही थाना आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।