Tragic Accident Speeding Tractor Kills Young Biker in Virpur ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Accident Speeding Tractor Kills Young Biker in Virpur

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

Moradabad News - वीरपुर फतेहउल्लापुर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार चंद्रसेन (30) को रौंद दिया। गंभीर घायल होने पर उसे काशीपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उसके भाई ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 16 April 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

वीरपुर रोशनपुर मार्ग पर ग्राम वीरपुर फतेहउल्लापुर के नजदीक मंगलवार की रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर सवार ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए काशीपुर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक के भाई ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने शव को पंचायतनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चतरपुर नायक गांव निवासी चंद्रसेन (30) मंगलवार की शाम किसी काम से उत्तराखंड के महुआखेड़ागंज गया था। परिजनों के अनुसार वहां से वापस लौटते समय रात लगभग 9 बजे ग्राम वीरपुर फतेहउल्लापुर के पास मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चंद्रसेन गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे और घायल चंद्रसेन को उत्तराखंड के काशीपुर स्थित एक अस्पताल में लेकर गए, जहां उपचार के दौरान चंद्रसेन 30 की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। युवक के भाई प्रमोद कुमार ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर भगतपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक चंद्रसेन चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और मजदूरी का कार्य करता था। उसकी मौत से कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।