एयर शो 19 को, रक्षा राज्यमंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा
रांची में 19 और 20 अप्रैल को वायु सेना सूर्य किरण द्वारा एयर शो का आयोजन होगा। रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह सेना के शौर्य को देखने का एक अनूठा अवसर होगा...

रांची, विशेष संवाददाता। आर्मी ग्राउंड, नामकुम में 19 और 20 अप्रैल को वायु सेना सूर्य किरण की टीम की ओर से दो दिवसीय एयर शो का आयोजन किया जाएगा। रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने बुधवार को आर्मी ग्राउंड जाकर इसकी तैयारियों का जायजा लिया। वायु सेना के अधिकारियों से बातचीत कर तैयारी की समीक्षा की और एयर शो की रूपरेखा से संबंधित जानकारी प्राप्त की। संजय सेठ ने कहा कि सेना के जवानों के शौर्य और कौशल को करीब से देखने का यह अविस्मरणीय अवसर होगा। रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि देश की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के साथ ही उनका यह प्रयास रहा कि रांची और झारखंड की जनता सेना के शौर्य और कौशल को करीब से देख सके, उसे महसूस कर सके और सेना में सेवा देने के लिए युवाओं की उत्सुकता और बढ़ सके। इसी उद्देश्य के साथ उन्होंने पिछले वर्ष सेना को जानो कार्यक्रम का तीन दिवसीय आयोजन कराया था। यह कार्यक्रम भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।