118 लीटर शराब को कोर्ट के आदेश पर कराया नष्ट
Firozabad News - न्यायालय के आदेश पर रसूलपुर पुलिस ने 19 अभियोगों से संबंधित 118 लीटर अवैध शराब का विनिष्टीकरण किया। नगर मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों की देखरेख में शराब को नष्ट किया गया। शराब को जेसीबी से गड्डा खोदकर...

न्यायालय के आदेश पर थाना रसूलपुर पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोगों की 100 लीटर से अधिक शराब को नष्ट कराया है। न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर थाना रसूलपुर पुलिस ने 19 अभियोगों से सम्बन्धित 118 लीटर अवैध शराब का विनिष्टीकरण किया। नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर अरूण चौरसिया, अनुज कुमार प्रभारी निरीक्षक, देवेन्द्र सिंह निरीक्षक आबकारी की देखरेख में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों की शराब को नष्ट कराया। इसमें प्रांत व गैर प्रांत की शराब का जेसीबी से गड्डा खुदवाकर नियमानुसार विनिष्टीकरण किया। सभी मालों का नमूना सुरक्षित रखा है। माल का विनिष्टीकरण रेशमा धर्मकांटे के सामने, सर्विस रोड के पास खाली पड़ी जगह पर किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।