जेएस विवि के चांसलर व रजिस्ट्रार से पूछे 200 से अधिक सवाल
Firozabad News - जयपुर से पुलिस रिमांड में लाए गए जेएस विवि के चांसलर डॉ सुकेश यादव और रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा से फर्जी डिग्री के मामले में 200 से अधिक प्रश्न पूछे गए। पूछताछ का सिलसिला जारी है। दोनों आरोपियों को पहले...

जयपुर से पुलिस रिमांड में लाए गए जेएस विवि के चांसलर डॉ सुकेश यादव व रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा से पुलिस ने बुधवार को फर्जी डिग्री के मामले में पूछताछ की। शिकोहाबाद पुलिस ने किस किस विषय की फर्जी डिग्री जारी की। कितनी फर्जी डिग्री अब तक दी गई है आदि सहित कुल 200 से अधिक प्रश्न पूछे हैं। जिसमें चांसलर व रजिस्ट्रार ने कुछ सवालों के जवाब दिए हैं। वहीं कुछ सवालों के जवाब नहीं दिए बताते चलें कि फर्जी डिग्री के मामले में फिरोजाबाद जनपद की शिकोहाबाद पुलिस को विवि के चांसलर व रजिस्ट्रार की कोर्ट ने 48 घंटे की रिमांड मंजूर की थी।
जिसके बाद पुलिस मंगलवार की शाम जयपुर जेल में बंद दोनों आरोपियों को पुलिस की अभिरक्षा में शिकोहाबाद लेकर आई। मंगलवार को मेडिकल कराने के बाद से ही दोनों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ बुधवार को भी जारी रही। चांसलर व रजिस्ट्रार को पुलिस के सवालों से दिन भर जूझना पड़ा है। राजस्थान एसओजी ने फर्जी डिग्री के सहारे शारीरिक शिक्षक की भर्ती में नौकरी पाने वाले राजस्थान के अभ्यर्थियों का खुलासा किया था। जिसके बाद जयपुर एसओजी ने चांसलर को दिल्ली एयरपोर्टर से विदेश जाते समय और रजिस्ट्रार को शिकोहाबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तब से चांसलर व रजिस्ट्रार जयपुर जेल में बंद हैं। है। इस बारे में सीओ प्रवीन तिवारी ने बताया कि दोनों आरोपियों से 200 से अधिक प्रश्न पूछे गए हैं। जिनमें कुछ के जवाब दिए हैं कुछ सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।