तेज आंधी से उड़ा विद्युत फ्यूज, 14 घंटे गुल रही बिजली
Firozabad News - टूंडला में गुरुवार रात आई तेज आंधी ने बिजली का फ्यूज उड़ा दिया, जिससे नगर के लाइपार में 14 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। ग्रामीणों को अंधकार में रहना पड़ा और पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। बिजली...

टूंडला में गुरुवार रात आई तेज आंधी ने बिजली का फ्यूज उड़ा दिया। नगर के लाइपार में 14 घंटे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही। जिसके चलते कई गांव के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गुरुवार रात दस बजे तेज आंधी चलने लगी। जिससे जटपुरा एवं बजहेरा विद्युत सब स्टेशन पर फाल्ट हो गया। जिससे गढ़ी साहब, चंदेश्वर, ठार लोकमन, बजहेरा, नगला काले, कुतुकपुर साहब, पीपरिया, ठार आम, ठार बनवारी लाल, ग्वारई, भीकनपुर बझेरा, गढ़ी चौना, नगला गार्डन, ठार डेका, ठार हरिवंश, ठार बर, नगला राजपति आदि क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। ग्रामीण चंदन सिंह का कहना है कि काफी समय तक बिजली नहीं आने पर विद्युत सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ एवं जेई को फोन किया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया। अन्य ग्रामीणों का कहना है कि रात में फाल्ट होने पर कोई भी लाइनमैन फोन रिसीव नहीं करता और न हुए फाल्ट को सही किया जाता है। रात भर ग्रामीणों को अंधकार में रहना पड़ा। सुबह पेयजल का संकट खड़ा हो गया। शुक्रवार को लगभग 14 घंटे बाद ही बिजली आ सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।