मुठभेड़ में 15 हजार का शातिर इनामी दबोचा
Firozabad News - शिकोहाबाद पुलिस ने रविवार रात नौशहरा के पास 15 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ की। बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि बदमाश हिमाँशू के मोबाइल लूटने...

शिकोहाबाद पुलिस की रविवार की रात नौशहरा के पास 15 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। मुठभेड़ की सूचना पर पहुंचे एसपी ग्रामीण, सीओ ने घटना का जायजा लिया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे सोमवार को जेल भेज दिया।
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 23 अक्तूबर को हिमाँशू पुत्र रामौतार निवासी ग्राम चितावली का बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था। उक्त मामले में पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मोबाइल लूट के मामले में पुलिस की जांच में आकाश, सीपू, विष्णु, मोनू के नाम प्रकाश में आये थे। मामले में पुलिस ने सीपू, विष्णु, मोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शातिर आकाश 6 माह से फरार चल रहा था। आरोपी पर एसएसपी ने 15 हजार का इनाम घोषित किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।