Shikohabad University Chancellor and Registrar in Judicial Custody Over Fake Degree Case जेएस विवि के चांसलर व रजिस्ट्रार कोर्ट में पेश , Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsShikohabad University Chancellor and Registrar in Judicial Custody Over Fake Degree Case

जेएस विवि के चांसलर व रजिस्ट्रार कोर्ट में पेश

Firozabad News - शिकोहाबाद के जेएस विवि के चांसलर सुकेश यादव और रजिस्टार नंदन मिश्रा को जयपुर पुलिस ने दबरई न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों की न्यायिक रिमांड दी है। पुलिस फर्जी डिग्री मामले में पूछताछ के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 22 April 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
जेएस विवि के चांसलर व रजिस्ट्रार कोर्ट में पेश

शिकोहाबाद स्थित जेएस विवि शिकोहाबाद के चांसलर सुकेश यादव एवं रजिस्टार नंदन मिश्रा की जयपुर पुलिस ने दबरई न्यायालय में पेश किया। जहां पर मजिस्ट्रेट ने दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद चांसलर व रजिस्ट्रार की न्यायिक रिमांड मिली है। न्यायालय में पेशी के बाद जयपुर पुलिस चांसलर व रजिस्ट्रार को अपने साथ जयपुर ले गई है। शिकोहाबाद पुलिस ने विवि के चांसलर व रजिस्ट्रार को न्यायिक रिमांड से अब पुलिस कस्टडी रिमांड लेने की तैयारी में जुट गई है। पुलिस ने रिमांड पर लेने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जयपुर से रिमांड पर लेने के बाद चांसलर व रजिस्ट्रार से फर्जी डिग्री के मामले में पूछताछ करेगी। शिकोहाबाद पुलिस ने जे एस विवि में फर्जी डिग्री के मामले में विवि के चांसलर, रजिस्ट्रार, प्रतिकुलाधिपति, डायरेक्टर सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उक्त मामले में पुलिस ने विवि को नोटिस जारी कर डिग्री की जानकारी मांगी थी लेकिन विवि प्रशासन ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उसके बाद पुलिस ने जयपुर जेल में बंद विवि के चांसलर डॉ सुकेश यादव, रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा से 3 घंटे पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ के दौरान चांसलर व रजिस्ट्रार ने गोलमोल जवाब दिए। उसके बाद शिकोहाबाद पुलिस ने न्यायालय से बी वारंट लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।