Uttar Pradesh Electricity Employees Indefinite Strike from May 29 Government Takes Strict Measures हड़ताली विद्युतकर्मियों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsUttar Pradesh Electricity Employees Indefinite Strike from May 29 Government Takes Strict Measures

हड़ताली विद्युतकर्मियों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार

Firozabad News - 29 मई से विद्युत कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार हड़ताल शुरू होने जा रही है। उत्तर प्रदेश विद्युत कॉरपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल ने कर्मचारियों को नोटिस जारी करने और कार्रवाई की तैयारी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 23 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
हड़ताली विद्युतकर्मियों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार

29 मई से शुरू होने वाली विद्युत कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार हड़ताल को लेकर शासन द्वारा कड़ा रूख अपनाया है। उत्तर प्रदेश विद्युत कॉरपोरेशन लिमिटेड निगम के चेयरमैन आशीष गोयल ने अधीनस्थ अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किए हैं। पत्र में स्पष्ट निर्देश हैं कि शासनादेश का पालन न करने वाले विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभी से तैयारी सुनिश्चित कर लें। सभी हड़ताली कर्मचारियों को नोटिस जारी करके उन्हें कार्रवाई के प्रति आगाह किया जाए। विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता जीवन प्रकाश ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार अगर विद्युत कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल समाप्त नहीं की तो उनके खिलाफ बर्खास्तगी जैसी कार्रवाई की जा सकती है।

चेयरमैन ने पत्र के माध्यम से निर्देश दिए हैं के जो भी कर्मचारी 29 मई से कार्य बहिष्कार हड़ताल में शामिल होने वाले है उन्हें तत्काल नोटिस जारी किए जाएं। नोटिस के बाद भी अगर कर्मचारी शासन के निर्देशों का पालन न करें तो तत्काल कर्मचारियों की सूची तैयार की जाए। विद्युत विभाग विशेष सेवा की श्रेणी में आता है इसलिए गर्मी को देखते हुए सेवाएं लगातार जारी रहनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।