शराब ठेका को हटाने के लिए किया हंगामा
Firozabad News - टूंडला के ग्राम पंचायत एटा सलेमपुर में ग्रामीणों ने शराब के ठेके को हटवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि ठेके संचालक नई पीढ़ी के युवकों को शराब पिलाकर उनके जीवन को बर्बाद कर...

टूंडला के ग्राम पंचायत एटा सलेमपुर में चल रहे शराब के ठेके को हटवाने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने जमकर हंगामा व नारेबाजी की। विकास खंड टूंडला की ग्राम पंचायत एटा के ग्रामीणों ने शराब के ठेका हटवाने को लेकर रविवार को ठेके संचालक के खिलाफ विरोध करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि ठेका संचालक नई पीढ़ी के युवकों को शराब पिलाकर जीवन बर्वाद कर रहा है। ग्रामीणों के परिजन आए दिन शराब पीकर अपने-अपने घरों में लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि ठेके को हटवाया जाये। जिससे नवयुवक शराब के आदी न हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।