flirtatious soldier finally had to marry changed his and his father name wedding card इश्कबाज सिपाही को आखिरकार करना पड़ा निकाह, शादी के कार्ड में अपना और पिता का बदला नाम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़flirtatious soldier finally had to marry changed his and his father name wedding card

इश्कबाज सिपाही को आखिरकार करना पड़ा निकाह, शादी के कार्ड में अपना और पिता का बदला नाम

  • इश्कबाजी में दुष्कर्म के आरोप में घिरे निलंबित सिपाही को आखिरकार अपना नाम बदलकर गैर संप्रदाय की छात्रा से निकाह करना पड़ा। परिजनों की मौजूदगी में रविवार को दोनों ने धूमधाम से शादी कर ली।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 13 April 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
इश्कबाज सिपाही को आखिरकार करना पड़ा निकाह, शादी के कार्ड में अपना और पिता का बदला नाम

इश्कबाजी में दुष्कर्म के आरोप में घिरे निलंबित सिपाही को आखिरकार अपना नाम बदलकर गैर संप्रदाय की छात्रा से निकाह करना पड़ा। परिजनों की मौजूदगी में रविवार को दोनों ने धूमधाम से शादी कर ली। दोनों परिवारों के बीच समझौता होने पर छात्रा ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। तत्कालीन एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने जांच रिपोर्ट पर सिपाही को निलंबित किया था। सिपाही के उस वक्त धर्म परिवर्तन करने की चर्चा भी खूब चली थी।

मूलरूप से जिला मथुरा निवासी एक सिपाही की तैनाती बीते साल सितंबर माह में डिडौली कोतवाली की जोया पुलिस चौकी पर थी। उसी दौरान सिपाही का जोया रोड स्थित एक गांव की रहने वाली गैर संप्रदाय की छात्रा से इश्क परवान चढ़ा था। छात्रा कस्बा जोया में स्थित एक डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। रोजाना कॉलेज आते-जाते वक्त रास्ते में हुई मुलाकात के बाद दोनों ने अपना मोबाइल नंबर एक-दूसरे को दे दिया था। बातचीत का सिलसिला शुरू होने पर आगे बढ़ी प्रेम कहानी में प्रेमी युगल ने आखिरी सांस तक एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाकर शादी करने का भी वादा किया था।

इतना ही नहीं सिपाही ने वादा किया था कि वह धर्म परिवर्तन करने के बाद छात्रा के संप्रदाय से जुड़ी रस्मों को अपनाते हुए उसके साथ शादी कर लेगा। लेकिन, इसी दौरान सिपाही अपने वादे से पीछे हट गया था। लिहाजा बेवफाई से आहत छात्रा ने डिडौली कोतवाली पहुंचकर तहरीर दे दी थी। सिपाही पर शादी का वादा कर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया था। मामले में तत्कालीन एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाही को निलंबित किया था। वहीं, इस बात को भनक लगते ही सिपाही के परिजन अमरोहा आ गए थे। छात्रा के परिजनों से बातचीत कर उन्होंने मामले में मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई रुकवा दी थी। फिर दोनों परिवारों के बीच शादी को लेकर आपस में सहमति बन गई थी। इसके बाद प्रेमीयुगल की मंगनी भी हो गई थी।

फिलवक्त इश्कबाज सिपाही की तैनाती पुलिस लाइन में चल रही है। इसी बीच शुक्रवार को कस्बा जोया से जुड़े व्हाट्सऐप ग्रुप पर शादी का एक कार्ड बड़ी तेजी से वायरल हुआ जो सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा और उसके भाई की शादी का था। जिसमें 13 अप्रैल को छात्रा की बारात आने संग उसकी विदाई होने का जिक्र था। लेकिन कार्ड में सिपाही और उसके पिता का नाम बदला हुआ था जबकि पता सिर्फ अमरोहा जिला लिखा गया था। चर्चाओं के मुताबिक शनिवार रात में परिजनों को साथ लेकर गांव पहुंचे सिपाही का छात्रा संग गुपचुप तरीके से निकाह हुआ, इसके बाद रविवार दोपहर में बारात, दावत व शादी से जुड़ीं अन्य सभी रस्मों को पूरा करते हुए दुल्हन बनी छात्रा को सिपाही संग विदा कर दिया गया। रविवार को कस्बे में हर किसी की जुबां पर शादी के साथ सितंबर माह से जुड़े इस घटनाक्रम का जिक्र रहा।