For sake new daughter in law father in law sold crops worth 50 lakhs and then called for helicopter नई-नवेली बहू की खातिर ससुर ने बेच डाली 50 लाख की फसल, फिर बुलवाया हेलीकॉप्टर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़For sake new daughter in law father in law sold crops worth 50 lakhs and then called for helicopter

नई-नवेली बहू की खातिर ससुर ने बेच डाली 50 लाख की फसल, फिर बुलवाया हेलीकॉप्टर

यूपी के झांसी में एक किसान के बेटे की शादी उल्लास से हुई। खजुराहो से दूल्हा-दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से की गई। जैसे ही उड़न खटोला गांव पहुंचा तो उसे देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, झांसीThu, 24 April 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
नई-नवेली बहू की खातिर ससुर ने बेच डाली 50 लाख की फसल, फिर बुलवाया हेलीकॉप्टर

जहां एक ओर सास-ससुर और बहू के बीच विवाद की खबरें सामने आती हैं तो वहीं दूसरी ओर यूपी के झांसी में ससुर ने एक बड़ी मिसाल पेश कर दी। ससुर ने अपनी नई-नवेली बहू की खातिर अपनी 50 लाख की फसल को बेच दिया। इसके बाद हेलीकॉप्टर बुलवाया। ससुर द्वारा निभाए गए इस फर्ज की अब हर जगह तारीफ हो रही है। दरअसल किसान दीप चंद्र यादव के पिता का सपना था कि उसकी बहू हेलीकॉप्टर में आए। किसान दीप ने पास के गांव में अपने बेटे की शादी तय कर दी थी। पिता का सपना पूरा करने के लिए किसान ने हेलीकॉप्टर बुलवाया। इसके लिए किसान ने अपनी 50 लाख की फसल को बेच दिया। हेलीकॉप्टर से ससुराल आई दुल्हन को देखने के लिए पूरा गांव ही उमड़ पड़ा।

गांव देदर में किसान दीप चंद्र यादव के बेटे अभिषेक यादव की का रिश्तदार खजुराहो में तय हुआ था। बीती रात गाजे-बाजे के साथ बारात खजुराहो पहुंची। सोमवार को विदाई होनी थी। खजुराहो में हेलीकॉप्टर मंगवाया। इसके बाद दुल्हन की विदाई हुई। जैसे ही गांव देदर में अभिषेक और उनकी दुल्हन हेलीकॉप्टर से पहुंची तो ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। देदर गांव में यह पहला नजारा था। जब किसी की शादी के बाद दुल्हन हेलीकॉप्टर से आई। इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को भी दी गई। कोई घटना न हो इसके लिए मौके पर इंतजाम किए गए। अग्निशमन यंत्र को मंगवाया गया। हेलीकॉप्टर को गांव के पास एक खेत में उतरा गया। जैसे ही हेलीकाप्टर से दूल्हा-दुल्हन उतरे तो उनकी आरती उतारी गई। इस दौरान जय हिंद यादव, दिनेश यादव, मानसिंह यादव, टिंकू यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:गर्लफ्रेंड संग भागे पति को ढूंढने निकली पत्नी, दरोगा ने कर दी अश्लील डिमांड

बोले, दूल्हा-दुल्हन

पापा-मम्मी, दीदी-जीजा सभी की इच्छा थी कि विदाई हेलीकाप्टर से हो। इसके लिए पहले से तैयारी की गई थी। खजुराहो में हेलीकॉप्टर मंगवाया गया। जब उसमें बैठे तो वह पल बहुत ही अनोखा था। दुल्हन ने बताया कि उसके लिए सरप्राइज है। पहले से नहीं मालूम था। जब विदाई हेलीकॉप्टर से हुई तो बहुत खुशी हुई।

दूल्हा एमबीए और दुल्हन है एमएससी

झांसी में दुल्हन को लेकर ससुर की खातिरदारी की काफी तारीफ हो रही है। दूल्हे के पिता दीपचंद्र ने बताया कि उसका बेटा अभिषेक ने एमबीए और दुल्हन ने एमएससी कर रखी है। किसान दीप चंद्र का कहना है कि उनके पिता जी का यह सपना था कि परिवार में होने वाली शादियों में एक शादी ऐसी भी होनी चाहिए, जिसमें उसकी बहू हेलीकॉप्टर से विदा होकर घर आए। दीप ने अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए अपनी अपनी 50 लाख की फसल को ही बेच डाला और बेटे की धूमधाम से शादी की। शादी के बाद बहू की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया।