7th Hindu New Year Festival Celebrated at Raj Narayan Paramedical College with Poetry and Music कवियों ने गीतों, गजलों व व्यंग्य से किया सरोबार, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar News7th Hindu New Year Festival Celebrated at Raj Narayan Paramedical College with Poetry and Music

कवियों ने गीतों, गजलों व व्यंग्य से किया सरोबार

Gangapar News - राज नारायण पैरामेडिकल कॉलेज में सप्तम हिंदू नव वर्ष महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में गायक विकास इलाहाबादी और एकता जायसवाल ने गीत गाए। कवियों ने अपने काव्य पाठ से महफिल को सजाया। सांसद प्रवीण सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 30 March 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
कवियों ने गीतों, गजलों व व्यंग्य से किया सरोबार

राज नारायण पैरामेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में सप्तम हिंदू नव वर्ष महोत्सव का आयोजन चकिया घरहरा ग्राम सभा में किया गया। कार्यक्रम में जहां गायक विकास इलाहाबादी एवं एकता जायसवाल ने गीतों की गंगा बहाई। वही दूर दराज से आए कवियों ने भी अपनी कविताओं के माध्यम से तरह-तरह के व्यंग्य, गीतों, गजलों एवं मुक्तकों से महफिल को सराबोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अभ्यागत के रूप में पधारे फूलपुर सांसद प्रवीण सिंह पटेल एवं जनसत्ता दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर कैलाश नाथ ओझा ने भगवान राम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। लखनऊ से आए कवि योगेश चौहान को स्मृति शेष पूर्व विधायक महेंद्र प्रताप सिंह सम्मान, अशोक बेशरम को राजनारायण पाण्डेय सम्मान एवं लालजी देहाती को कबीर सम्मान से सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन की शुरुआत बहराइच से पधारे गीतकार देशराज मधुसूदन के वाणी वंदना से हुई। मुन्ना मासूम ने जहां प्रेम के गीत पढ़े वहीं योगेश चौहान नें राम प्रसाद की रचना से सभी को रोमांचित किया। कार्यक्रम के संयोजक क्रांतिगुरु गणेश वल्लभ एवं कवि संयोजक धनंजय शाश्वत ने आए हुए अतिथियां के प्रति आभार ज्ञापित किया। अन्य कवियों में वेद प्रकाश प्रचंड, विशेष शर्मा, विनोद साँवरिया, कामिल इलाहाबादी, अमित आभास, राजकुमार अंजाना नें काव्य पाठ किया। उक्त अवसर पर पिंटू नेता, संदीप दुबे, शैलेंद्र सिंह, अरविंद यादव, आयुष सिंह, पिंटू गुप्ता ,काशी दुबे, आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।