जसरा ब्लाक में त्रिस्तरीय उपचुनाव प्रक्रिया शुरू
Gangapar News - त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2020 के तहत विकास खंड जसरा में दो ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन हो रहा है। नामांकन प्रक्रिया रविवार से शुरू हुई, जिसमें ग्राम पंचायत सेमरा कल्बना के...

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2020 में सदस्य ग्राम पंचायत व सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव में विकास खंड जसरा में उप निर्वाचन दो ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर कराया जा रहा है। जिसमें नामांकन प्रक्रिया रविवार को शुरू हो गई है। ग्राम पंचायत सेमरा कल्बना में वार्ड संख्या 15 में एक ग्राम पंचायत सदस्य का पद रिक्त होने के कारण निर्वाचन प्रक्रिया के तहत एक प्रपत्र संजीशा देवी पत्नी देवेश कुमार अनुसूचित जाति महिला सीट पर नामांकन कराया गया है। वहीं ग्राम पंचायत तातारगंज में वार्ड संख्या 40 में क्षेत्र पंचायत सदस्य अविनाश सिंह की मृत्यु हो जाने पर वहां पर भी उपचुनाव होना तय है। जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विकास खंड जसरा के निर्वाचन अधिकारी/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रयागराज जवाहर लाल ने बताया कि शनिवार से निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गई है। रविवार के दिन अवकाश होने के कारण सेमरा कल्बना से एक ग्राम पंचायत सदस्य का नामांकन ही कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।