Dr B R Ambedkar Jayanti Celebrated at CDM Public School with Emphasis on Constitution and Unity पीडीए की एकता से ही बचेगा संविधान और आरक्षण, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsDr B R Ambedkar Jayanti Celebrated at CDM Public School with Emphasis on Constitution and Unity

पीडीए की एकता से ही बचेगा संविधान और आरक्षण

Gangapar News - सैदाबाद। सीडीएम पब्लिक स्कूल रामनाथी परिसर में डा भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन समाजवादी

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 11 April 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
पीडीए की एकता से ही बचेगा संविधान और आरक्षण

सीडीएम पब्लिक स्कूल रामनाथी परिसर में डा भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन समाजवादी पार्टी द्वारा आठ से 14 अप्रैल तक स्वाभिमान-स्वमान समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने ज्योतिबा फुले की जयंती पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ सुरेश मौर्य ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला। कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान ही हमारी संजीवनी और ढाल है। संविधान की सुरक्षा से ही सबका मान-सम्मान और अधिकार सुरक्षित रहेगा। पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकता पर जोर देते हुए कहा कि यही एकजुटता सुनहरा भविष्य बनाएगी। उन्होंने कहा कि स्वाभिमान के संघर्ष को अब समारोह में बदलना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा बी प्रसाद बिंद व संचालन पंकज मौर्य ने किया। इस मौके पर आकाश यादव (प्रवक्ता लोहिया वाहिनी), भोला पासी, नागेन्द्र कुमार, भालचंद्र मौर्य, राकेश मौर्य, ओमप्रकाश बिंद, दिलीप मौर्य, अवधेश कुमार, कमलेश कुमार,सागर मौर्य, मुकेश कुमार, रितेश कुमार, शनि विश्वकर्मा, हरिचंद्र प्रजापति, ननकू प्रजापति, विश्व नाथ, सुनीता मौर्या, प्रिती मौर्या, तृप्ती यादव, शशि शर्मा, नीतू मौर्य, प्रीती, चन्द प्रभा मौर्य, पूनम यादव, ज्योति यादव, तमन्ना, भारती मौर्य, सरला, कमलेश बिंद, अजय कुमार, आशुतोष दूबे, अभिषेक बिंद, नीतिन शर्मा, मिथलेश मौर्य, सत्येंद्र यादव, हरिकेश कुमार बिंद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।