बारा तहसील पहुंचे मजदूर, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
Gangapar News - बारा में किसानों और मजदूरों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन किया। उन्होंने उप जिला अधिकारी को 300 यूनिट बिजली फ्री, बकाया बिल माफी, मनरेगा मजदूरी 600 रु प्रतिदिन, और अन्य मांगों का ज्ञापन...
बारा, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा एवं संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान और मजदूरों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर बारा तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मांग पत्र उप जिला अधिकारी बारा को सौंपा। मांग पत्र में 300 यूनिट बिजली फ्री, बकाया बिल की माफी, मनरेगा मजदूरी रु 600 प्रतिदिन करने, विधवा-वृद्धा-विकलांग पेंशन रुपए 10000 प्रतिमाह करने, समूह का ब्याज 4% केसीसी के बराबर करने, पुराना कर्ज माफ करने, नाव से बालू खनन चालू करने व मशीनों से खनन रोकने, कांटी की सीलिंग की जमीन की नाप कराकर गरीबों को पट्टे देने, ग्राम सभा रेही की तालाबी जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा हेराफेरी कर परिवार का फर्जी नाम चढ़ाने, रेरा, गड़रा, बरना आदि गांव में पट्टे की भूमि का लाभार्थियों को कब्जा दिलाने, खेती योग्य जमीनों को गरीबों को पट्टा दिलाने, आशा आंगनबाड़ी रसोईया कंप्यूटर ऑपरेटर शिक्षा मित्र, सफाई कर्मी को सरकारी वेतन 26000 रुपए महीना देने, 4 श्रम कोड वापस करने, सभी फसलों का स्वामीनाथन आयोग के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने व खरीद की गारंटी करने आदि, सवालों को लेकर तत्काल हल करने की मांग की गई।
गौहनिया में शराब की दुकान बस्ती में खोलने का विरोध किया गया। पंजाब की आप सरकार की ओर से संगरूर जिले में भूमि दलितों को गिरफ्तारी की निंदा करते हुए तुरंत रिहाई की मांग की गई। उप जिलाधिकारी संदीप तिवारी द्वारा समस्या का हल का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर कामरेड हीरालाल, का. सुरेश पूर्व बीडीसी, विनोद सैलानी, रामू निषाद, रामलाल कौशांबी, राजेश पहाड़ी, बृजलाल, गंगादीन, गेंदालाल, पंचराज, मुकुल राज, श्याम बहादुर, राम आसरे, रामदयाल, सरदार, रीता देवी, शान्ती देवी, आदि ने अपने विचार रखे। राजकुमार पथिक ने संचालन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।