खेत में गिरा बिजली का तार,चार बीघे जली गेहूं की फसल-
Gangapar News - करछना क्षेत्र के वीरपुर गांव में मंगलवार को बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे चार बीघे से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जर्जर बिजली के तारों के गिरने से किसानों की फसलें प्रभावित हुईं।...
करछना, हिन्दुस्तान संवाद। करछना क्षेत्र के पिपरांव के मजरा वीरपुर गांव में मंगलवार दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से करीब चार बीघे से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर जुटे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बावजूद किसी तरह आग पर काबू तो पाया लेकन तीन किसानों के गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
विद्युत उपकेंद्र घोड़ेडीह के तहत संचालित बबुरा फीडर से जुड़े ग्राम पंचायत पिपरांव के मजरा वीरपुर गांव के खेतों के ऊपर से 11हजार हाई वोल्टेज के तार गुजरे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से लगे बिजली के तार जर्जर हो गए हैं। मंगलवार दोपहर में बिजली के जर्जर तार से गांव के किसान ललन राम पांडेय के खेतों में अचानक टूट कर गिर गया जिससे उनका तकरीबन दो बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। ललन राम पांडेय का खेत मजदूर गेंदालाल रजक बटाई पर लिया था जिससे उसका सब कुछ राख हो गया। गेंदालाल रजक का परिवार चिंतित व मायूस है। आग पड़ोस के किसान राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के खेत में को भी अपने जद में ले लिया जिससे उनकी दो बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बगल में सुशील कुमार शुक्ल के गेहूं के बंधे दर्जनभर बोझ जलकर राख हो गया। पीडित किसानों ने तहसील प्रशासन को इसकी सूचना दी है। इसी प्रकार ककरम गांव में बिजली के तार के टूटकर गिर जाने से गांव निवासी किसान राममूर्ति द्विवेदी के गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।